बैठक कर हुआ सर्वसम्मति से फैसला और हाजी महमूद बने मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के जनरल सेक्रेटरी
ईदुल अमीन
वाराणसी: वाराणसी की प्रसिद्ध मरकजी यौमुन्नबी कमेटी की एक विशेष बैठक आज बुद्धवार को कमेटी के सदर पूर्व मंत्री शकील अहमद बबलू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जियाउद्दीन भाई के इन्तेकाल से खाली हुवे उनके पद पर नियुक्ति के सम्बन्ध में थी।
सभी सदस्यों की उपस्थिति में कमेटी की इस बैठक में सर्वसम्मति से हाजी महमूद को कमेटी का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। नियुक्ति की घोषणा कमेटी के सदर पूर्व मंत्री शकील अहमद बबलू ने किया। घोषणा के बाद कमेटी के सदस्यों और उपस्थित आवाम ने हाजी महमूद को बधाई दिया।
इस मौके पर हमसे बात करते हुवे हाजी महमूद ने कहा कि हमारे शहर की आवाम ने मुझ पर “जो ऐतबार जताया है और इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मुझको सौपी है, इंशा अल्लाह उस ज़िम्मेदारी को मैं अपने पुरे मन से पूरा करूँगा। बेशक जियाउद्दीन भाई की कमी मैं पूरी कभी नही कर पाऊंगा, मगर उनसे सीखा हमने बहुत कुछ है। इंशा अल्लाह उनकी दी हुई तालीम का इस्तेमाल करूँगा।”
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शकील अहमद बबलू ने कहा कि “रबीउल अव्वल के सिलसिले में अगली मीटिंग 17/09/2022 को शाम मुस्लिम मुसाफिर खाने में रखी गई है। आज हुई बैठक में हाजी महमूद को जनरल सेक्रेटरी सभी की रज़ामंदी से बनाया गया है।” बैठक में मुख्य रूप से शकील अहमद, मुश्ताक खान, राशिद सिद्दीक़ी, मोदस्सिर अहमद, सऊद खान, रियाज अहमद, इमरान खान आदि लोग उपस्थित रहे।