वाराणसी की रोल बाल टीम में जीती प्रतियोगिता, रोहनिया विधायक ने शुभकामनाओं सहित दिया जल्द ही मानक के अनुसार रोल बाल मैदान देने का आश्वासन
शाहीन बनारसी
वाराणसी: उत्तर प्रदेश रोल बॉल खेल संघ के तत्वाधान में मुरादाबाद में आयोजित 13वीं मिनी एवं 15वीं जूनियर राज्यस्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग U-11 में लखनऊ को 4-3 के गोल से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया, जिसमें- मिष्का, मानवी, रक्षा, अनन्या, आस्था, अग्रिमा, तनिष्का आदि थे। साथ ही बालक वर्ग U-11 में प्रयाग राज को 4-1के गोल से हराकर कांस्य पदक हासिल किया, जिसमें दीपेश, रेयांश, एलेक्स, विराज, पृथ्वि, सूरज, यथार्थ, नयन, अनमोल, अग्रिम, प्रियांशु आदि थे।
U-17 बालिका वर्ग से वर्षा, अक्षिता, लावन्या, लक्ष्मी, आँचल, मान्या, वर्षा, ऐशिका, हृतिका, तन्वि, महिमा, शुभांगी, अनुष्का आदि थे एवं U-17 बालक वर्ग में तनिश्क़, विनायक, आयुष, विभोर, ओम, आर्यन, आदर्श, ओम गुप्ता, तनिश्क़ आदि थे।
ये सभी खिलाड़ी को रोहनिया के विधायक डॉ सुनील कुमार पटेल ने शुभकामनाएं दी। वाराणसी रोल बॉल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने बताया कि U-11 बालिका वर्ग की कप्तान मिष्का को सर्वोतम अवार्ड मिला। साथ मे खिलाड़ियों के अभिभावक ज्यादा संख्या में उपस्थित थे। विधयाक डॉ0 सुनील पटेल ने यह भी आश्वाशन दिया की रोल बॉल के लिए सही मानक का ग्राउंड बनाने का जल्द ही प्रयास रहेगा।