फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): शुक्रवार को जिला जज मुकेश मिश्रा व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इस दौरान सीजेएम चिंताराम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/जज अविनाश चंद्र गौतम मौजूद रहे। जिला जज व डीएम-एसपी ने बंदियों का हालचाल जाना, खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने स्वयं भोजन की गुणवत्ता देखी।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, जेलर पंकज सिंह, डिप्टी जेलर सुनील कुमार, राजेंद्र कुमारी, डॉ. दीपांकर रावत, अजय कुमार सिंह व चिकित्सक डॉ. सुनील मौजूद रहे। जिला जज मुकेश मिश्रा ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी संजीव सुमन के साथ जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा बनाई गई मिट्टी की कलाकृतियां देखीं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि निरुद्ध बंदियों को चाक के जरिए मिट्टी की कलाकृतियों का प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा। इसके लिए इन्हें एक प्रशिक्षक के जरिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…