UP

डीएम-एसपी ने किया मतदाताओं से संवाद

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): रविवार की शाम जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन गोला गोकरननाथ पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139-गोला गोकरण नाथ के उपचुनाव 2022 के संबंध में रेहड़ी, पटरी सहित स्थानीय दुकानदारों से संवाद किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने उपचुनाव के लिए आमजन से संवाद किया। सभी से लोकतंत्र के महापर्व पर आगामी 03 नवंबर को आयोजित मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करने की अपील की।

डीएम ने मतदाताओं से संवाद के दौरान पूछा कि निर्वाचन के दौरान किसी ने कोई प्रलोभन, लालच या भय दिखाकर उसके पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित तो नहीं किया, जिस पर मतदाताओं ने स्पष्ट मना किया। उन्होंने कहा कि पूरी निष्पक्षता से निर्भीक होकर अपने मनचाहे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें।

Banarasi

Recent Posts