National

गुजरात: मोराबी पुल हादसे में मृतकों की संख्या पहुची 91, जाने लेटेस्ट अपडेट्स और देखे तस्वीरे

यश कुमार/तारिक़ खान

गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 91 लोगों की मौत होने की जानकारी आ रही है। घायलों की भी काफी तायदात है। हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजा गया है।

खबर लिखे जाने तक नेवी और एयरफोर्स और मरीन कमांडोज़ को बचाव व राहत कार्य हेतु भेजा जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मिल रही जानकारी के अनुसार हादसे में मृतकों की संख्या में बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। आईएएस राजकुमार बेनीवाल की अध्यक्षता में हादसे की जांच हेतु 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

हादसे के बाद गुजरात सरकार ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है। हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए 02822243300 नंबर पर कॉल कर पता किया जा सकता है। बताते चलें कि मोरबी में गिरा केबल पुल करीब एक सदी पुराना था। मरम्‍मत के बाद चार दिन पहले ही 26 अक्‍टूबर को इस पुल को फिर से खोला गया था। हालांकि 24 घंटे पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह पुल हिलता हुआ नजर आ रहा है।
हादसे को लेकर पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। हादसे के बाद पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है। पीएम मोदी ने मोरबी में जान गंवाने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति के परिवार को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की राशि की मदद की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा, “पुल टूटने से कई लोग नदी में गिर गए। बचाव अभियान जारी है।” प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्‍त पुल पर कई महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक 100 के करीब घायलों को अस्पताल पहुचाया जा चुका है।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

6 hours ago