मो0 कुमेल/ईदुल अमीन
डेस्क: आपने गाना तो सुना होगा कि “पीने वालो को पीने का बहाना चाहिए।” तलब लगने के बाद पियक्कड़ो को न जगह की फिक्र होती है और न समाज की। शायद इसी वजह से पियक्कड़ो को समाज में तिरस्कार की नज़र से देखा जाता है। ये तो रहा पहला पहलू, अब दुसरे पहलू पर भी गौर कर ले कि आपने सरकारी स्कूल में टीचर को पढ़ाते देखा होगा, बच्चों को पिटते देखा होगा और कुर्सी पर बैठ कर सोते भी देखा होगा, कभी-कभी महिला शिक्षक स्वेटर बुनते भी देखा होगा। बच्चो से गाडी साफ़ करवाते अथवा अपना व्यक्तिगत काम करवाते भी देखा होगा। इन तमाम खबरों की अपार सफलता के बाद हाथरस के एक सरकारी शिक्षण ने सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया और चलती कक्षा में बैठ कर बीयर पीने लगे।
मास्टर साहब को ऐसी तलब लगी कि उन्होंने देखा भी नही कि सामने बच्चे और बच्चियां बैठी है और बगल में एक महिला शिक्षिका भी बैठी है। यही नही शायद महिला शिक्षिका को भी यह बात नागवार नही गुजरी होगी तभी तो मास्टर साहब का उसने विरोध नही किया होगा। उत्तर प्रदेश के हाथरस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक टीचर सरेआम क्लास में बैठकर दारू पीता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश पुलिस से कार्यवाही की मांग किया है।
बताया जा रहा है कि इस घटना का जब वीडियो बनने लगा तो स्कूल प्रशासन की हालत खराब हुई और वो भी उस क्लास में पहुंचे जहां ये कांड हो रहा था। बाद में आरोपी टीचर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, लेकिन अगले दिन टीचर स्कूल आया ही नहीं। जिसके बाद उसे निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है। अब शिक्षक महोदय निलंबित हुवे या नही इसकी पुष्टि नही हो पाई है।
मगर मामले का वीडियो कल से ही सोशल मीडिया की शोभा बढा रहा है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुवे दिल्ली राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कार्यवाही की मांग किया है। स्वाति ने अपने ट्वीट में लिखा है “नशे की हालत में धुत मास्टर जी बच्चे बच्चियों को पढ़ा रहे हैं। वीडियो हाथरस यूपी की बताई जा रही है। यदि बच्चों के भविष्य के सृजनहार टीचर ऐसी हरकत करें तो क्या बच्चों का भविष्य अच्छा हो सकता है? तुरंत इस टीचर पर कार्यवाही करे @Uppolice
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…