National

भदोही: दुर्गापूजा पंडाल में आरती के समय लगी आग, 40 लोग झुलसे, गम्भीर रूप से झुलसे श्रद्धालुओ को वाराणसी किया गया रेफर, वाराणसी सीपी ने खुद संभाली इलाज हेतु देख रेख की कमान, देखे वीडियो और फोटो

तारिक़ खान

प्रयागराज: वाराणसी के पडोसी जनपद भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र स्थित एकता क्लब के दुर्गापूजा पंडाल में आरती के समय एक दर्दनाक हादसा घटित होने से 40 लोगो के झुलसने का समाचार आ रहा है। बताया जा रहा है कि पंडाल में आरती के समय आग लग गई।

झुलसे श्रधालुओ में महिलाओं और बच्चो की संख्या ज़यादा है। घायलों के इलाज हेतु उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वही गम्भीर रूप से घायलों को इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए0 सतीश गणेश ने यहाँ इलाज हेतु देखभाल और समुचित व्यवस्था के लिए खुद मौके पर कमान सभाल लिया है।

मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हुई है। मगर अभी इस समाचार की पुष्टि नही हुई है। वही लगभग 40 लोग झुलस गए है। घटना औराई कोतवाली क्षेत्र में लगे एकता क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल में हुई है। आरती के समय पंडाल में किसी कारण से भीषण आग लग गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में मौजूद थे। आग की चपेट में आने से करीब 40 लोग झुलस गए है।

आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। औराई-भदोही मार्ग पर स्थित एकता क्लब द्वारा नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है। एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने की वजह से नवरात्रि में यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है।

रविवार रात आठ बजे करीब डेढ़ सौ लोग पंडाल में मां दुर्गा की आरती में शामिल होने पहुंचे थे। आरती के समय ही पता नहीं कैसे पंडाल में आग लग गई? देखते ही देखते आग ने पूरे पंडाल को अपने आगोश में ले लिया। आग देख पंडाल में भगदड़ मच गई। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए और आग से झुलस कर घायल हो गए।

औराई-भदोही मार्ग पर स्थित एकता क्लब द्वारा नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है। एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने की वजह से नवरात्रि में यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। रविवार रात आठ बजे करीब डेढ़ सौ लोग पंडाल में मां दुर्गा की आरती में शामिल होने पहुंचे थे।

आरती के समय ही पता नहीं कैसे पंडाल में आग लग गई? देखते ही देखते आग ने पूरे पंडाल को अपने आगोश में ले लिया। आग देख पंडाल में भगदड़ मच गई। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए और आग से झुलस कर घायल हो गए।

pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

4 mins ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

19 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago