Others States

देख ले वीडियो: ई सज्जन कर रहे थे किंग कोबरा को पकड़ने के बाद “KISS”, तो कोबरा ने भी कर लिया उनके होंठो पर “KISS”

रवि पाल

डेस्क: कुछ लोग ऐसे होते है जो अपनी टशन दिखाने के लिए अपनी ही जान को जोखिम में डाल लेते है। अभी पिछले दिनों ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक युवक ट्रैक पर गुज़र रही मालगाड़ी से बगल में खड़ा होकर वीडियो बनवा रहा था कि अचानक ट्रेन चपेट में आने से खुद की जान गवा बैठा था। ऐसा ही एक वीडियो और सोशल मीडिया पर आज कल जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक अपनी टशन दिखाने के लिए पकडे गए किंग कोबरा सांप को वीडियो बनाते हुवे KISS कर रहा था। अचानक किंग कोबरा ने पलट कर उसके होंठो पर डस लिया।

मामला कर्नाटक के शिवमोगा बताया गया है। जहा भद्रावती के बोम्मनकट्टे का एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स को किंग कोबरा को KISS करने की कोशिश करते देखा जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आगे दिखाई दे रहा है कि कैसे शख्स की यह लापरवाही उस पर भारी पड़ी। वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक शख्स हाथ कोबरा को पकड़े हुए, जिसे देखने वहां कई लोग एकत्र हुए होते हैं।

इस बीच शख्स कोबरा को पीछे से किस करने की कोशिश करता है कि अचानक कोबरा पलटकर उसके होंठों पर डस लेता है, तभी कोबरा शख्स के हाथ से छूट जाता है और यहां वहां रेंगने लगता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि, रेस्क्यू करने वाला शख्स ही कोबरा को KISS करने की कोशिश कर रहा था, इस बीच कोबरा ने फन फैलाकर शख्स के होंठों पर डस लिया। हादसे के बाद शख्स को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां अब वो खतरे बाहर है।

pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

7 mins ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

19 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago