UP

कथित एनकाउंटर में इनामिया बदमाश गिरफ्तार, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो पोस्ट कर उठाया बड़ा सवाल कहा “न चोट, न खून निकला, आखिर ये कैसा एनकाउंटर”, वीडियो देख आप भी कहेगे  “फ़िल्मी है क्या?”

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी की हैदराबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त कार्यवाही में आज अहल-ए-सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक एनकाउंट में 20 हज़ार के इनामिया बदमाश विनीत शर्मा को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि घायल बदमाश के पाँव में गोली लगी है। मौके के वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद लखीमपुर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी और खुशियाँ मना रही थी।

सफलता के यह लम्हे थोडा लम्बे नही हो सके थे और कामयाबी की नींद भी पूरी नही हो पाई थी कि सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो ने पुलिस कहानी पर ही बड़ा सवाल उठा दिया। वायरल होते वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कथित रूप से घायल बदमाश जिसके पैर में गोली लगने का पुलिस दावा कर रही है, ज़मीन पर लेटा हुआ है, उसके हाथो में एक कट्टा है और वहा कुछ पुलिस वाले खड़े है। वीडियो बनाने वाले के शायद इशारे के बाद बदमाश बहुत ही आराम से उठकर बैठता है तथा उसके शरीर पर कही चोट अथवा खून के निशान तक नही दिखाई देते है।

बड़े एक अन्य वीडियो में साफ़ दिखता है कि दो पुलिस वालो के कंधे पर अपना हाथ रखे बदमाश दो कदम लंगड़ा कर चलता है। उसके पैर में एक सफ़ेद गमछा बंधा हुआ है और दो कदम चलने के बाद पुलिस की गाडी में बैठ जाता है। बदमाश के पाँव में बंधे गमछे में खून की एक बूंद तक नही दिखाई दे रही है। जिसके बाद पुलिस का दावा है कि बदमाश को घायल अवस्था में लेकर सीएचसी जाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सुबह सुबह अँधेरे में हुई इस कथित मुठभेड़ पर अब जब शाम ढलने को है तो कई बड़े सवालिया निशाँन खड़े हो गये है। लोग यह सवाल पूछ रहे है कि आखिर ये कैसा एनकाउंटर था जिसमे न चोट लगी और न ही बदमाश के खून निकला। फिर गोली लगने की बात कैसे हो रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल उठाया है।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो पोस्ट करते हुवे ट्वीट किया है कि “यह कैसा एनकाउंटर ? कोई चोट नहीं, कोई खून आदि नहीं। आराम से उठा, चल दिया। मामला थाना हैदराबाद, लखीमपुर खीरी के इनामिया बदमाश विनीत शर्मा का बताया गया है।” अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्वीट को उच्चधिकारियो को टैग किया है। इस ट्वीट पर एक मजेदार कमेन्ट भी आया है। एक यूज़र्स ने कार्यशैली पर सवाल उठाते हुवे लिखा है कि “फिल्म की शूटिंग चल रही है क्या?”  अब देखना होगा कि खीरी पुलिस अपनी कार्यशैली पर उठे इस सवाल को कैसे मैनेज करती है। क्योकि पूरा एनकाउंटर ही ये सवालो के घेरे में है। बात तो अब सिर्फ मैनेज की ही हो सकती है।

pnn24.in

Recent Posts

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

10 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago

केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर

तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…

3 days ago