शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी की मशहूर मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के जानिब से आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन दालमंडी स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाने में आयोजित हुई। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुवे मरकज़ के नवनियुक्त महामंत्री हाजी महमूद ने बताया कि बेनिया बाग़ पार्क के निर्माण हो जाने के कारण इस बार मरकज़ का स्टेज बेनिया रोड स्थित बंशीधर कटरे पर लगेगा।
इसके बाद तक़रीर का हज़रत मौलाना ज़कीउल्लाह करेगे। हर साल की तरह इस साल भी तक़रीर के बाद अंजुमने जो शहर के विभिन्न इलाको से आती है के द्वारा अपने कलाम पेश किये जायेगे जिसका सिलसिला रात भर चलता रहेगा। अंजुमनो के पढने के सिलसिले में सबसे पहले मरकज़ की अंजुमन अपना कलाम पेश करेगे। जिसके बाद बाकी अंजुमने अपने कलाम अपने नम्बर के हिसाब से पढेगी।
हाजी महमूद ने बताया कि अंजुमनो के इनाम का एलान दुसरे दिन मरकज़ के नस्त्राज़ दालमंडी स्थित ताज होटल के पास किया जाएगा और जीती हुई अन्जुमनो को उनके इनाम-ओ-एकराम से नवाज़ा जायेगा। इस पत्रकार वार्ता में आज मरकज़ के सद्र पूर्व राज्य मंत्री शकील अहमद “बब्लू” अन्य शहर में अपने दौरे के वजह से हाज़िर नही हो पाए थे। जिनके जानिब से मोहम्मद इमरान खान ने सभी से माज़रत चाहि।
पत्रकार वार्ता के पहले आयोजित बैठक में एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय, इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा ने मरकज़ की कमेटी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की पूरी रूप-रेखा को समझा और सभी को ईद-ए-मिलाद्दुन्न्बी की मुबारकबाद देते हुवे एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप सभी राज़ी ख़ुशी त्यौहार को मनाये। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट आपकी सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद थी और रहेगे। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से हाजी महमूद, आगा कमाल, इमरान खान, अबरार खान, रियाज़ अहमद नूर, राशिद इकबाल, हाजी ग्यासु, हाजी यासीन, शकील अहमद शामिल रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…