तारिक खान
डेस्क: 30 अक्टूबर को डूबते सूर्य और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। पूरे शहर में जिला प्रशासन, जीडीए और निजी स्तर पर कुल करीब 315 घाट तैयार किए गए हैं। इसमें कुछ घाट पर पानी नहीं छोड़ा गया है। इसे लेकर छठ व्रतियों में नाराजगी है। इसी तरीके के एक घाट पर गाज़ियाबाद की मेयर साहिबा पहुची और उन्होंने अधिकारियो को फटकार के धर दिया। इस दरमियान उन्होंने पम्प न चालू होने की बात कर इंजिनियर को फोन पर धमकी तक दे डाली।
मामला गाजियाबाद के विक्रम एनक्लेव का है। जहा पहुंचीं महापौर आशा शर्मा छठ घाट को सूखा देख भड़क गईं। उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि वह इंजीनियर को फोन पर धमकियां देने लगीं। महापौर ने कहा, ‘एक बार दोनों कानों को खोल लो। अगर मैल है, तो उसमें से निकाल लो उंगली देके। अगर ये आज शाम 6 बजे तक पंप नहीं चला तो मैं तुम्हें चला दूंगी। तुम्हें खड़ा करके और पाइप तुम्हारे में लगाकर पंप चलवाऊंगी। छठ का कार्यक्रम है आज इनका। कल और परसों दो दिन का त्योहार है इनका।“ इस दौरान बातचीत के बीच जब इंजीनियर ने कुछ कहा, तो महापौर फिर तमतमाए हुए बोलीं- ”करवाते नहीं हैं, आ जाओ मेरे पास में, मैं यहीं खड़ी हूं। सारे काम छोड़कर ये करो। कोई इसमें कोताही नहीं बरतनी चाहिए।” उस समय का वीडियो मौके का किसी ने बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शफी उस्मानी डेस्क:35 साल से नकदू से नंदलाल बन कर रहा था छलावा, जांच में…
सबा अंसारी डेस्क:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर ओबीसी की कुछ…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…