अनुराग पाण्डेय/ ईदुल अमीन
वाराणसी: विगत दिनों एक दिल दहला देने वाली घटना वाराणसी के सिगरा इलाके में हुई थी। जहा दारुबाजो के खिलाफ आवाज़ उठाने क़ा खामियाजा बुज़ुर्ग भाजपा नेता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा और उनका एक बेटा बुरी तरह से घायल हुआ। इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि शहर में सड़क पर दारुबाज़ी करने वालो की ज़बरदस्त खैरियत लिया जाए। जिसके बाद नींद से जागी पुलिस ने कुछ दिन तो जमकर अभियान चलाया मगर अब मामला ठन्डे बस्ते में जा चूका है।
इसी क्षेत्र के निवासी हमारे एक सुधि पाठक ने हमको यहाँ का एक सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाया है। फुटेज में देख सकते है कि लोग कितने आराम से बैठ बाइक लगा कर बैठ कर एक केन ज़िन्दगी की गटक रहे है। इसमें हमारे पाठक ने बताया कि इसमें जो युवक काली टी-शर्ट पहने है उसके पिता आरटीओ के कर्मी है और यह इस झुण्ड का सरगना है। किसी ने अगर आपत्ति किया तो उसकी शामत आ जाती है और ये लोग उससे मारपीट और उसके साथ अभद्रता करने में कोई कसर नही छोड़ते है।
हमारे पाठक ने अपनी गोपनीयता बरक़रार रखने की शर्त पर बताया कि स्थानीय थाना सडको पर तो चक्रमण करता रहता है, मगर फैंटम दस्ता भी इन लोगो को देख कर नज़रअंदाज़ कर देता है। या फिर इन लोगो की पहुच से और बद्द्तामिज़ी से वह भी इनको नज़रंअदाज़ कर देता है। अब देखने वाली बात होगी कि कब चेतगंज पुलिस नींद से जागती है और दलहट्टा के इस मैदान में चल रहे अघोषित बीयरबार को बंद करवाती है। या फिर इलाके के लोगो में व्याप्त इनकी दहशत ऐसे ही कायम रहती है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…