डीएम ने किया पीईटी परीक्षा की तैयारी बैठक, दिए निर्देश

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 को नकलविहीन, शुचितापूर्वक, शान्तिपूर्ण परीक्षा का आयोजन कराये जाने हेतु मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सेक्टर, स्टैटिक सहित केंद्र व्यवस्थापको की बैठक ली, जरूरी निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रशासन आगामी 15 एवं 16 अक्टूबर, 2022 को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 को पूर्ण रूप से नक़लविहीन, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होने परीक्षा आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियां के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। परीक्षा को सुव्यस्थित रूप संचालित कराने के लिए 27 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा सम्पन्न होगी। डीएम ने कहा कि परीक्षा से जुड़े सभी कार्मिक प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 को निष्पक्ष, सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराए जाने हेतु आयोग की निर्देश पुस्तिका के सभी नियमों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। परीक्षा को नक़लविहीन एंव पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा कक्षों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर सतत् निगरानी के लिए अफसरों को तैनात किया है ताकि हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके और परीक्षा पूर्ण मानक के अनुरूप सम्पन्न कराई जा सके। सभी केन्द्रों पर समुचित संख्या में पुरूष एवं महिला पुलिस की तैनाती की व्यवस्था की गयी है ताकि परीक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने परीक्षा संबंधी गतिविधियों, रिजर्व लॉजिस्टिक प्रक्रिया, परीक्षा तैयारी निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रबंधन, हेल्पडेस्क की स्थापना एवं अभिलेखीय परीक्षण, प्रश्न पत्र पुस्तिका, ओएमआर शीट के गोपनीय बॉक्स को खोलना एवं प्रश्न पत्र पुस्तिका व ओएमआर शीट का वितरण, परीक्षा समाप्ति पर ओएमआर एकत्रीकरण, ओएमआर उत्तर पत्रक एवं अन्य दस्तावेजों की पैकिंग प्रक्रिया सहित केंद्र अधीक्षक व कक्ष निरीक्षक के कार्य दायित्व बताएं।

डीआईओएस डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा खीरी में 15 व 16 अक्टूबर को चार पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली) में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 आयोजित होगी, जिसमें कुल 45696 परीक्षार्थी (प्रत्येक पाली में 11424 परीक्षार्थी) शामिल होंगे। अभ्यार्थी किसी भी तरह का केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, आईपैड, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डाटा कार्ड किसी भी तरह की हाथ की घड़ी कोई भी विद्युत सामग्री या तार कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी प्रकार की मशीन, कागज पर बनी सारणी या ग्राफशीट, मानचित्र, स्लाइड रूल आदि को परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं जा सकेगा। यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास कोई भी वर्जित सामग्री मिलती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वर्षा, अतिवृष्टि, ट्रैफिक सहित अन्य परिस्थितियों के दृष्टिगत परीक्षार्थी एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। दोनों पालियो में तय समय के बाद प्रवेश नही मिलेगा।

जीआईसी, स्वामी श्याम प्रकाश इण्टर कालेज, अबुल कलाम कन्या इण्टर कालेज, जीजीआईसी, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज, कृषक समाज इण्टर कालेज फत्तेपुर, सनातन धर्म स०बा० विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, भगवानदीन आर्य कन्या इण्टर कालेज, भगवानदीन आर्यकन्या पीजी कालेज, कुवंर खुशवक्तराय बालिका इण्टर कालेज, धर्म सभा इण्टर कालेज, डा।भीमराव अम्बेडकर इण्टर कालेज, कमलापुर, गुरूनानक इण्टर कालेज, श्री गुरुनानक महाविद्यालय, गुरूनानक विद्यक सभा बालिका इण्टर कालेज, युवराज दत्त महाविद्यालय, युवराज दत्त इण्टर कालेज ओयल, पाल इण्टरनेशनल कालेज, अजमानी पब्लिक स्कूल, अजमानी इण्टरनेशनल स्कूल, पीके इण्टर कालेज, जिला पंचायत इण्टर कालेज कालाआम, जिला पंचायत इण्टर कालेज खीरीटाउन, राजकीय बालिका इण्टर कालेज खीरीटाउन, पं।दीन दयाल इण्टर कालेज (सीबीएससी), पं। दीन दयाल इण्टर कालेज (यूपीबोर्ड), नवभारत इण्टर कालेज महेवागंज, 27 केन्द्रों में परीक्षा होगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *