आदिल अहमद
डेस्क: नगर निगम चुनाव नज़दीक आते के साथ ही दिल्ली में सियासी सरगर्मियां तेज़ी के साथ बढ़ने लगी है। सियासत पाने पाँव फैला रही है और एक दुसरे पर जुबानी हमले तेज़ हो गए है। खासतौर पर बीजेपी और आप एक-दूसरे पर हमलावर हैं। आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि बचपन में एक कहानी सुना करते थे कि सिद्धार्थ गौतम वह जब खेल रहे थे तो खेलते हुए देखा कि एक हंस के पेट में तीर लगा हुआ था और तड़प रहा था। उन्होंने हंस के पेट से तीर निकाला और मरहम पट्टी की। इतने में सिद्धार्थ गौतम का चचेरा भाई देवदत्त दौड़ा दौड़ा आया और उसने कहा कि यह हंस मुझे वापस कर दो यह मेरा है और मैंने इसको तीर मारा है।
इसके बाद सिद्धार्थ गौतम ने कहा नहीं मैंने इसको बचाया है यह मेरा है तो दोनों भाई लड़ते हुए राजा के पास गए। फिर राजा ने कहा हंस को बीच में रख दो जिस तरह फंस जाएगा हंस उसका तो अंत में हंस सिद्धार्थ गौतम के पास गया और हंस उन्हीं के पास गया तो मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। आज दिल्ली के अंदर भी वही हालत है। एलजी साहब और बीजेपी वाले रोज तीर पर तीर मार रहे हैं दिल्ली वालों पर और रोज उनको तंग कर रहे हैं। आप और हम लोग उन पर मरहम लगाते हैं और मैं उनके परिवार का हिस्सा बनकर उनकी मदद करने की कोशिश करता हूं।
इसके बाद सारे चैनलों को फोन किया गया इसको लाइव मत दिखाना क्योंकि बेइज्जती हो जाएगी तो अब मोदी जी जब रोड शो करते हैं तो एक गेट पर वह खड़े हो जाते हैं। दूसरे तरफ सुकेश चंद्रशेखर को खड़ा कर लेना चाहिए उसको देखकर भीड़ तो आएगी कम से कम उसकी मनोहर कहानियां ठगी की उसको सुनने के लिए भीड़ आएगी लोग उसको देखने के लिए आएंगे। कम से कम बीजेपी की सभाओं में भीड़ तो होने लगेगी उसको पार्टी में शामिल कर आना चाहिए और उसको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए इनको भाजपा वालों को और कुछ टीवी चैनल्स है, उन टीवी चैनल्स को सुकेश चंद्रशेखर को अपना ब्रांड एंबेस्डर बना लेना चाहिए
उन्होंने कहा कि योग टीचर की तनख्वाह नहीं दी जाएगी योग टीचर को क्लास में जाने से रोका गया। मैंने बहुत से लोगों से बात की और सब ने मिलकर तय किया कि योग की क्लास बंद नहीं होने देंगे। मैंने कहा कि मैं कहीं से भी पैसा लेकर आओ लेकिन योग की क्लास बंद नहीं होने दूंगा इसलिए योग की क्लास दोबारा शुरू हुई। मेरे पास बहुत से लोगों के मैसेज आए हैं जो कह रहे हैं कि हम योग क्लास के लिए कंट्रीब्यूट करना चाहते हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि हम इसका सारा खर्चा उठा सकते हैं। मैं आज एक व्हाट्सएप नंबर जारी कर रहा हूं। एक योग टीचर को हम सुबह शाम योग करवाने के लिए रुपया 15000 महीना देते हैं।
जो लोग एक, दो या तीन टीचर की तनख्वाह की जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं वह लोग मुझको लिखकर भेजे हम महीने के आखिरी में टीचर का नाम बता देंगे वह हम को चेक दें। 15,000 के हिसाब से सोचकर मैसेज करें और इस पुण्य के काम में भागीदार बनें। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि कोई पांच काम बता दो जो उन्होंने किए हो 15 साल में, चलो 5 नहीं दो ही काम बता दो। 24 घंटे बैठकर मुझे गाली देते हैं ढोंगी है राक्षस है खालिस्तानी है यह क्या राजनीति है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…