शाहीन बनारसी
वाराणसी: पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी दालमंडी-नई सड़क-सराय आदि इलाको को मिलाकर एक संस्था वर्ष 2004 में उदित हुई थी जिसका नाम था बनारस व्यापार मंडल। तत्कालीन अध्यक्ष स्व0 जियाउद्दीन ने इस संस्था को पंजीकृत करवा कर व्यापारी हितो के रक्षार्थ बीड़ा उठाया था। जब तक मरहूम जियाउद्दीन साहब हयात में थे तब तक संस्था को जैसे तैसे चला रहे थे। उनके इन्तेकाल के बाद कई इलाके के लोग इस संस्था बनारस व्यापार मंडल पर अपना अधिपत्य ज़माने के लिए ऐसा लग रहा है जैसे दौड़ पड़े हो। जियाउद्दीन मरहूम ने पत्रावली संख्या थी P-29599, रजिस्ट्रेशन नम्बर था 743/2004-05 जो दिनांक 6/10/2004 को पंजीकृत करवाया मगर इस संस्था का कभी रिनिवल नही हुआ था।
इस चुनाव के बाद हमने इस संगठन का बाइलाज जब हमने पढ़ा तो यह तस्वीर एकदम साफ़ हो गई कि सिर्फ सियासी और प्रशासनिक भौकाल बनाने के लिए ऐसे हो हल्ला के साथ चुनाव हुआ है। बाइलाज में साफ़ साफ़ लिखा है कि “चुनाव में मतदान का अधिकार केवल उनको होगा जिनके पास ‘विशिष्ठ सदस्यता रसीद’ होगी।” अब ये विशिष्ठ सदस्य क्या है इसका भी साफ़ साफ़ ब्यौरा इस बाइलाज में लिखा हुआ है। बाइलाज में साफ़ साफ़ इसका वर्णन है कि विशिष्ठ सदस्य जो चुनावी प्रक्रिया में मतदान करने के अधिकारी है उनकी संख्या अधिकतम 151 होगी। बकिया साधारण सदस्य चुनावी प्रक्रिया में भाग नही ले सकते है। विशिष्ठ सदस्यों के लिए शुल्क 100 रुपया निर्धारित है। सवाल ये है कि संगठन का बाइलाज ही जब कहता है कि चुनाव में केवल 151 लोग ही मतदान कर सकते है तो फिर क्या यह सियासी और प्रशासनिक “भौकाल” दिखाने के लिए चुनाव समिति ने 2500 मतदाताओं से चुनाव करवाया जिसमे पूरा प्रशासन परेशान रहा और सुरक्षा व्यवस्था के लिए चिंतित था? बाइलाज के विपरीत आखिर चुनाव क्यों हुआ और करवाया किसने?
आखिर इस संगठन में हुवे इस गडबड झाले की पोल खुलना शुरू हो गई। हो हल्ला कर चुनाव करवाने वालो ने संस्था का नवीनीकरण करवाना ज़रूरी नही समझा और चुनाव करवने की जल्दी थी। जल्दी होती भी क्यों नही सामने एक तरफ जहा नगर निगम चुनाव है जिसमे सियासी भौकाल दिखाना है कि हम है असली 25 हज़ार के करीब मतो के आका और दुसरे तरफ थी दिवाली। दिवाली पर पटाखा मार्किट लगवायेगे और ज़बरदस्त इनकम कमायेगे। हड़बड़ी में भूल गये कि नियमो से समाज और देश चलता है यहाँ तालिबानी हुकूमत नही है बल्कि देश हमारा संविधान से चलता है। दिवाली की तमन्ना दीवारों में कैद हो गई। अब सियासी चाहत भी धाराशाही होने के कगार पर आ गई है।
इलाके के कई दुकानदारों ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है। पत्र की प्रति सहायक निबंधक और जिलाधिकारी को भी प्रेषित कर दुकानदारों ने इस कथित चुनाव की असली जाँच करवाने की मांग किया है। साथ ही दुकानदारों ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुवे कहा है कि यह चुनाव के नाम पर केवल व्यापारी वर्ग का दोहन हुआ है। व्यापारी के साथ एक छल हुआ है। प्रशासन से मेहनत करवा कर ऐसा कथित चुनाव करवाया गया है जिसकी निष्पक्ष जाँच करवा कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करे। इस शिकायती पत्र के साथ यह चुनाव करवाने वालो की लिस्ट भी लगाई गई है।
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…
फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…