ए0 जावेद
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के फरसाली गांव निवासी 20 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गोस्वामी अग्निवीर परीक्षा में सफल न होने पर खुद का रोते हुवे वीडियो बनाया और ज़हर खाकर अपनी जान दे दिया। कमलेश के ज़हर खाने की जानकारी जैसे ही उसके परिजनों को उसके व्हाट्सएप स्टेटस से लगी उन्होंने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहा से उसको डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। कल सोमवार की रात लगभग 11:30 बजे उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कमलेश के देहांत के बाद आज उसका वह आत्महत्या से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो इतना भावुक कर देने वाला है कि आम इन्सान की आँखे नम हो जा रही है।
अग्निवीर बनने की चाहत का सपना पाले कमलेश के जीवन में किससे और कहां पर चूक हुई कि उसे अग्निवीर का परिणाम घोषित होते ही अपनी जीवन लीला समाप्त करने की आवश्यकता पड़ी। कमलेश इतना क्षुब्ध क्यों हुआ कि अग्निवीर में चयन न होने की जानकारी होते ही कमलेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया कि उसे अपने गरीब और वृद्ध माता-पिता की क्या हालत होगी यह याद तक नहीं रहा। कमलेश की आत्महत्या कई सवाल छोड़ गई है। कमलेश के स्वजनों ने बताया कि कमलेश के परिवार की माली हालत सही नहीं है। उसके माता-पिता गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। जबकि बड़े भाई ने तीन दिन पूर्व ही जीविकोपार्जन के लिए दुकान खोली थी। छोटा भाई मुंबई में होटल में मजदूरी करता है। कमलेश को बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा थी। इसके लिए वह नियमित रूप से तैयारी करता था।
सरकार ने अग्निवीर के पदों पर नियुक्ति निकाली। वह काफी उत्साहित था। उसकी इच्छा थी कि चार वर्ष की सेवा में वह देश सेवा करने के साथ ही परिवार की आर्थिकी भी सही कर लेगा। इसके बाद अपने माता-पिता की सेवा करेगा। नियति को यह मंजूर नहीं हुआ। उसे इस दौर से गुजरना पड़ा कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त करने की ठान ली। अपने परिवार समेत संगी साथियों को रोता विलखता छोड़ गया। कमलेश की मौत के बाद जो सवाल प्रमुख रूप से उठ रहे हैं, उनमें यह कहा जा रहा है कि कमलेश की अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शारीरिक परीक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। एनसीसी का सी प्रमाण पत्र धारक होने के कारण उसने लिखित परीक्षा नहीं दी थी। क्योंकि नियम है कि सी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी की लिखित परीक्षा नहीं होती है। इतनी योग्यता होने के बाद भी कमलेश का चयन अग्निवीर में क्यों नहीं हुआ। उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ा। इन सवालों का जवाब शायद मिलना संभव नहीं होगा।
आत्महत्या से पहले कमलेश ने अपने स्टेटस में रोते हुए जिस तरह से अपने प्राप्तांक व अन्य योग्यता की जानकारी दी। व्यवस्था को कोसा, उसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। अग्निवीर नहीं बन पाने से क्षुब्ध कमलेश को बचपन से सेना में जाने का चाहत थी। उसका खेल के प्रति काफी लगाव था। वह इंटर कालेज फरसाली से कुशल धावक था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर चुका है। कर्नल वीके उप्रेती, एनसीसी अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर और सेना में भर्ती अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है। इस मामले में यह जानकारी आवश्यक है कि लिखित में सी प्रमाण पत्र वाले कितने अभ्यर्थी शामिल रहे। हो सकता है कि पद के सापेक्ष इनकी संख्या अधिक हो या कोई अन्य कारण हो सकता है। यह अलग मामला है। भर्ती प्रक्रिया के नियमों का अवलोकन करना होगा।
बहरहाल, कमलेश इस दुनिया से रुखसत हो चूका है। सिर्फ अपने जानने वालो के ही नही बल्कि वायरल होते उसके वीडियो को जो भी देख रहा है उसके आँखों में नमी आ जा रही है। आत्महत्या किसी समस्या का निराकरण नही है। अगर किसी के मन में ऐसा ख्याल आता है तो मनोचिकित्सक से वह संपर्क करे। यदि आपने जानने में कोई ऐसा करने की सोचता है तो उसको नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाए जहा मनोचिकित्सक उससे बात करेगे उसका उपचार करेगे। हम अपने पाठको से अपील करते हुवे कहते है कि अँधेरा जीवन में जितना भी घना हो, उजाला ज़रूर आएगा। इस आत्मविश्वास पर कायम रहे और संघर्ष करे। संघर्ष आपको सफलता आज नही तो कल अवश्य प्रदान करेगा।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…