शाहीन बनारसी
वाराणसी: पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी दालमंडी-सराय-नई सड़क आदि के दुकानदारों की पार्किंग हेतु उत्पन्न समस्या के निराकरण करने का बीड़ा उठाये “न्यू बनारस व्यापार समिति” के पदाधिकारियों ने आज वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल से मुलाकात किया और उन्हें वाहन पार्किंग की सुविधा हेतु मांग पत्र प्रदान कर कारोबारियों की समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर मेयर मृदुला जायसवाल ने सभी व्यापारी नेताओं को उनकी समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम आपकी समस्याओं पर विचार करेगे और अधिकारियो से इस समस्या के निस्तारण हेतु मंत्रणा करेगे तथा जल्द ही इसका निष्कर्ष निक़ाल लिया जायेगा। मेयर मृदुला जायसवाल को मांग पत्र देने के बाद सभी व्यापारी नेताओं ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर उनको भी मांग पत्र की पार्टी प्रदान किया।
युवा महामंत्री फरीद आलम ने नगर आयुक्त से मंत्रणा में कहा कि कारोबारियों के हितो की रक्षार्थ अगर हमारी जान भी चली जाए तो हमको कबूल है। हम कारोबारियों के हितो हेतु संघर्ष करते रहेगे। हम आपसे मांग करते है कि व्यापारियों की इस बड़ी समस्या का समाधान यथाशीघ्र करे। जिससे हमारे व्यापारी भाइयो को राहत मिल सके।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…