तारिक़ खान
डेस्क: आज सिडनी में खेले गए टी-20 विश्वकप के पहले सेमीफाइल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कप्तान बाबर आजम (53 रन, 42 गेंद, 7 चौके) और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (57 रन, 43 गेंद, 7 चौके) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुवे पहले विकेट के लिए 105 रन की मजबूत साझेदारी किया। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शुरुआती पाली की बात करें तो सिडनी की आसान पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे और कीवी टीम पाकिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने से करीब 25-30 रन दूर रह गई। इसकी वजह यह रही कि शुरुआती दस ओवरों के बाद पिच में धीमापन आ गया था, तो डारेल मिशेल (53 रन, 35 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) और कप्तान विलियमसन (46 रन, 42 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) को छोड़कर कोई और न्यूजीलैंड बल्लेबाज स्कोर को गति नहीं दे सका। पाकिस्तान के तरफ से इस वर्ल्ड कप शाहीन आफरीदी अपनी संपूर्ण लय में दिखायी पड़े। उन्होंने विकेट तो 2 ही लिए, लेकिन गेंदबाजी मारक और खासी प्रभावी दिखी, जिसका असर न्यूजीलैंड के रन बनाने की गति पर पड़ा। नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान 25-30 रन उस स्कोर से पीछे रह गया।
कम स्कोर के बाद यहां से जब बड़ी जिम्मेदारी गेंदबाजों को लेनी थी, तो न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से हत्थे से उखड़े नजर आए। खासकर तेज गेंदबाजों की दिशा और लंबाई पूरी तरह गड़बड़ायी रही, जिससे बाबर और रिजवान को शुरुआत में पिच पर जमने का मौका मिला। इन दोनों ने पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते हुए 55 रन जोड़ डाले, तो वास्तव में बहुत हद तक इसी स्टेज पर स्थिति साफ हो गयी थी। पावर-प्ले के बाद भी इन्होंने जिम्मदेारी से पारी को आगे बढ़ाया और जब बाबर के रूप में कीवियों को पहला विकेट मिला, तो तब तक मैच उनके हाथ से निकल चुका था।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…