Others States

पीएम मोदी पहुचे मोराबी, घटना स्थल का लिया जायजा, अधिकारियो से किया बातचीत, मिले रेस्क्यू करने वाली टीम से

तारिक़ खान

सूरत: पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरबी में पुल हादसे वाली जगह का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने घटना वाले दिन को लेकर अधिकारियों से बात भी की। इस दौरान पीएम पुल हादसे वाली जगह पर भी गए, साथ ही उन्होंने एक हाई लेवल मीटिंग भी की। इस मीटिंग में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों शामिल हुए। इस बैठ के बाद पीएम मोदी उन लोगों से भी मिले जिन्होंने रविवार को हुए इस हादसे के बाद लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में हिस्सा लिया था।

सूत्रों के अनुसार उन्होंने रेस्क्यू में शामिल इन लोगों से घटना को लेकर भी बात की। रेस्क्यू टीम ने अभी तक 170 लोगों की जान बचाई है। टीम मंगलवार सुबह से ही फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर चुकी है। बता दें कि रविवार की शाम मोरबी में हुए पुल हादसे में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। अंग्रेजों के जमाने का यह पुल, जिसे कई महीने की मरम्मत के बाद खोला गया था। बीते रविवार को टूट गया था। इस घटना में 47 बच्चों समेत 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस पुल को ओरेवा कंपनी द्वारा मरम्मत करने के बाद खोला गया था। इस ब्रिज को खोलने से पहले प्रशासन से फिटनेस सर्टिफिकेट तक नहीं लिया गया था।

इस हादसे के बाद रेस्क्यू शुरू होने से पहले कुछ स्थानीय लोग ऐसे भी थे जिन्होंने प्रशासन की मदद से पहले लोगों के बचाने के लिए अपने प्रयास किए थे। इन्हीं में से एक जिग्नेश लाल जी भाई से एनडीटीवी ने खास बातचीत की थी। आर्मी ज्वॉइन करने की तैयारी कर रहे युवाओं को फ्री में फिजिकल फिटनेस की ट्रेनिंग देने वाले जिग्नेश भाई ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले कम से कम 90 लोगों को बचा लिया था। इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

10 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago