ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के दरेखू में मंगलवार शाम तीन बदमाशों ने लक्सा थाने में तैनात दरोगा अजय यादव को गोली मारकर सरकारी पिस्टल लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो तक अभी तक वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस नही पहुच पाई है। पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुवे बावर्दी दरोगा पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की उम्र महज 18 से 21 साल के बीच बताया गया है। घायल दरोगा के बयानों को आधार मने तो सभी मुंह पर मास्क लगा रखे थे। वर्दी में दरोगा अजय यादव की पिस्टल छीनकर फायरिंग करना और पिस्टल, पर्स, मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
वारदात के 36 घंटे बीतने के बाद पुलिस के हाथ महज़ 10-15 कैमरों की फुटेज है। पुलिस सूत्र की माने तो इन फुटेज के बावजूद भी पुलिस के हाथ लगभग खाली है। टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की टीमें के साथ अपराधियों की छानबीन में जुटीं हैं। बुधवार को पुलिस कमिश्नर ने सहयोगियों के साथ राजातालाब और आसपास के क्षेत्रों के अलावा बुलेट शो रूम के आसपास छानीबीन की। बताया जाता है कि इसी बुलेट शो रूम पर दरोगा अजय ने अपनी बाइक की मरम्मत कराई थी। इसके अलावा पुलिस टीमें राजातालाब से लगायत मंडुवाडीह और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही हैं।
इस बीच पुलिस कमिश्नर और अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने रोहनिया थाने पर पुलिस टीमों के साथ मीटिंग की और सभी टीमों को अलग-अलग टास्क दिया। हालांकि पुलिस को अभी कितनी सफलता मिली है इसका खुलासा तो नही हो सका है लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। उनके बारे में भी पता चल चुका है। घटना के बाद भागते समय के कुछ फुटेज भी मिले हैं। उधर, सर्विलांस टीम उनके लोकेशन लेने में जुटी है।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ के भीखमपुर निवासी दरोगा अजय यादव 2015 बैच के हैं। 2017 में वाराणसी में पोस्टिंग मिली। मिर्जामुराद, रोहनिया, लंका, चितईपुर और दशाश्वमेध के बाद अब लक्सा थाने पर तैनात हैं। दरोगा से पूर्व 2012-13 में अजय यादव 34वीं वाहिनी पीएसी में कांस्टेबल थे। तीन साल पूर्व ही दरेखू में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई और दो-तीन माह से मकान का निर्माण करा रहे हैं। पुलिस इस संपत्ति को लेकर भी पहले शक के नज़र से चीजों को देख रही थी। जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी पल-पल की खबर ले रहे हैं।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…