Crime

गाजीपुर: बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की अदालत ने सुनाया 10 साल की कैद-ए-बामशक्कत

शाहनवाज़ अहमद

गाजीपुर: बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर की अदालत ने गैंगस्टर मामले में कुसुरवार करार देते हुए 10 साल कैद-ए-बामशक्कत की सजा मुक़र्रर की है। मुख्तार के साथ उसके साथी भीम सिंह को भी 10 साल के कैद की सजा आज अदालत ने सुनाई।

गौरतलब हो कि इसी मामले में जेल में बंद चल रहे मुख्तार अंसारी की कस्टडी इस समय प्रवर्तन निदेशालय के पास मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर है जिसके कारण इस वक्त प्रयागराज के प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय में मुख्तार अंसारी से पूछताछ चल रही है। इसी बीच गाजीपुर से उनके खिलाफ गैंगस्टर के मामले में चल रहे मुकदमे में उन्हें 10 साल की सजा घोषित की गई है।

Banarasi

Recent Posts