ईदुल अमीन
वाराणसी: शहर बनारस अपने पाँव पसारता हुआ अब ग्रामीण इलाकों तक पहुच चूका है, मगर बनारस की जनसमस्या है कि खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। कही पानी की दिक्कत तो कही सीवर की समस्या, कही टूटे चौके तो कही गड्ढायुक्त सड़के। सब मिला कर देखे तो समस्याओं से जूझता बनारस तस्वीरो में बड़ा ही खुबसुरत नज़र आता है। मगर हकीकी ज़मींन पर नगर निगम जन समस्याओं के समाधान में थोडा उदासीन तो ज़रूर है। कल से शुरू हुई हमारी इस सीरिज़ को पढ़कर कई पाठको ने हमको फोन किया और अपनी समस्याए और तस्वीरे उपलब्ध करवाया। यह इस बात को साबित करता है कि जनसमस्याये यहाँ मुह बाए खडी हुई है।
मौके पर देखने से ऐसा लगता है कि जैसे बिजली विभाग का यह खम्भा झुक कर सलामी दे रहा है। मगर यह केवल एक मुगालता ही है कि खम्भा झुक कर सलामी दे रहा है। असल में खम्भा खड़े खड़े थक गया है और उसकी कमर झुक गई है। ऐसी ही हाल रही तो कभी भी धडाम से गिर सकता है। जिसके गिरने पर होने वाली जान माल के हानि का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इलाके के रहने वालो ने बताया कि अक्सर ही इसके सम्बन्ध में हम लोग लिखित और मौखिक शिकायत करते रहते है। मगर हम लोगो को विभाग से केवल आश्वासन मिलता है। आश्वासन के बल पर विभाग हमको टाल देता है। जनप्रतिनिधि भी हमारी शिकायत को लेकर कितना गम्भीर है इसको आप इस झुके हुवे खम्बे को देख कर समझ सकते है।
क्या कहते है जनप्रतिनिधि
इस सम्बन्ध में हमने स्थानीय पार्षद पूर्णमासी गुप्ता से बात करने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद गुप्ता जी के फोन पर हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि स्थिति हमारी जानकारी में नही है और उधर के जेई और अन्य बिजली विभाग के अधिकारियो का नंबर नही है। कोई भी विभाग में कम्प्लेन कर दे तो खम्भा सही हो जायेगा। अब समझने की बात ये है कि जहा जनप्रतिनिधि को ही समस्या का मूल नही मालूम है तो वहा आखिर किस तरीके से समस्या का समाधान हो सकता है?
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…