ए0 जावेद
वाराणसी: शहर बनारस अपने पाँव पसारता हुआ अब ग्रामीण इलाकों तक पहुच चूका है, मगर बनारस की जनसमस्या है कि खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। कही पानी की दिक्कत तो कही सीवर की समस्या, कही टूटे चौके तो कही गड्ढायुक्त सड़के। सब मिला कर देखे तो समस्याओं से जूझता बनारस तस्वीरो में बड़ा ही खुबसुरत नज़र आता है। मगर हकीकी ज़मींन पर नगर निगम जन समस्याओं के समाधान में थोडा उदासीन तो ज़रूर है। हाल ऐसा ही नगर निगम वाराणसी का है कि शिकायतों का निस्तारण करने में अच्छा खासा वक्त लग जा रहा है।
खैर यह सब तो सिर्फ बातो को रोचक बनाने के शब्द है। हकीकत ये है कि सड़क के धसने से आने जाने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क धसने से इसके नीचे से गुजरी पाइप लाइन भी टूट गई जिससे अच्छा ख़ासा पीने योग्य पानी बहकर बर्बाद हो गया। स्थानीय नागरिको की माने तो इसकी शिकायत तत्काल नगर निगम से किया गया मगर नगर निगम ने पूरा दिन गुज़रजाने के बावजूद भी इसके ऊपर तवज्जो नही दिया। वही स्थानीय पार्षद मो0 सलीम जो अपने विकास कार्यो के लिए क्षेत्र में हमेशा लोकप्रिय रहे है ने कहा कि 24 घंटे के अन्दर ही इस समस्या का निस्तारण करवा दिया जायेगा।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…