आबकारी व पुलिस महकमे ने मिलकर शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाया ताबड़तोड़ दबिश अभियान
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी माह में आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दैनिक प्रवर्तन अभियान चलाया।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 10 अभियोगो को पंजीकृत किया। 135 लीटर अवैध शराब और 1500 किग्रा लहन बरामद की।
शुक्रवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक सदर अवधेश कुमार, आ0नि0 क्षेत्र 2 मोहम्मदी रुद्र कांत मिश्र, आ0नि0 क्षेत्र 3 निघासन मनोज कुमार यादव, आ0नि0 क्षेत्र 4 पलिया केपी सिंह, आ0नि0 क्षेत्र 5 गोला प्रेम सिंह खीरी, आ0नि0 क्षेत्र 7 धौरहरा अब्दुल अज़ीज़ व जनपद खीरी के सभी क्षेत्रों के सभी आबकारी स्टाफ एवं भीरा पुलिस थाना उपनिरीक्षक परितोष पाण्डेय, पड़रियातुला चौकी इंचार्ज अजय कुमार और बिजुआ पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार यादव के साथ संयुक्त टीम बनाकर दल बल के साथ शुक्रवार सुबह तड़के अवैध शराब के माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए ग्राम पड़रिया तुला, गोगवां, रामदीनपुरवा एवं चंदपुरवा थाना भीरा में दबिश दी।
दबिश में संदिग्ध शराब के अड्डों और घरों की नियमानुसार सघन तलाशी ली, जिससे शराब माफियाओं में भय का माहौल बन गया। दबिश के दौरान 10 अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध शराब, लहन और शराब बनाने के उपकरणों के साथ मौके पर गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।