फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित विविध गतिविधियों के अनुक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन, डीपीओ संजय निगम के निर्देशन में महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के लिए गुरुवार को खीरी में स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई गई। साथ ही सुरक्षा, सम्मान के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते गुरु नानक विधिक सभा इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ मीनाक्षी ने कहा कि आज के युग में बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं है। लोगों से अपील की कि समाज के लोगों को इस मानसिकता से बाहर निकलकर बेटियों को बचाएं और उन्हें पढ़ा लिखाकर काबिल बनाएं।
महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा बिष्ट ने कहा कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार देने में सहयोग करें। बेटियों को सम्मान दिलाये जाने के लिए हमें उनकी समान भागीदारी करनी होगी।
जिला समन्वयक निक्की गुप्ता ने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है वहां देवता वास करते हैं। सभी को महिलाओं की सुरक्षा और समान अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए। महिलाओं को सम्मान और समान अधिकार देने से ही समाज का समग्र विकास संभव है। महिलाओं की उन्नति से ही राष्ट्र उन्नत बनता है।
स्कूल-कालेजों में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने सभी को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की शपथ दिलाई। साथ ही शासन की ओर से संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जागरूक किया। बेटियों के होने से ही घर में खुशियों के साथ ही समाज को भी मजबूत बनाने में योगदान मिलेगा।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…