फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में बुधवार को अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीम ने दैनिक प्रवर्तन अभियान चलाया।
जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर खीरी ने मय स्टाफ ग्राम कैमहरा थाना फरधान में दबिश दी। दबिश में मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध घरों एवं खेतों से कच्ची शराब और लहन बरामद की। दबिश टीम आते देख अभियुक्त फरार हो गए, मौके पर लहन, चढ़ी भट्ठी को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम टेंगुन खुर्रमनगर, बौधनिया, पालचक थाना मोहम्मदी में दबिश दी।
दबिश में गन्ने के खेतों से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर चढ़ी भट्ठियों, लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम मझरा पूरब थाना तिकोनिया में दबिश दी। दबिश में नदी के किनारे से भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर लहन, चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व भीरा पुलिस थाना उपनिरीक्षक राम नारायण के साथ संयुक्त टीम बनाकर मय स्टाफ ग्राम भीरा कस्बा थाना भीरा में दबिश दी। दबिश के दौरान कच्ची शराब संदिग्ध घर से बरामद की।
आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ ग्राम जहानपुर, भुसौरिया, काली चरणपुर थाना गोला एवं ग्राम अंबारा, बस्तौला, गोगावां थाना भीरा में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों के पास से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर लहन एवं चढ़ी भट्ठियों को नष्ट करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…