ए0 जावेद
वाराणसी: काशी में भीषण ठण्ड का कहर जारी है। ठण्ड से राहत के कोई आसार नहीं नज़र आ रहे है। पड़ रही भीषण ठण्ड से लोग काफी परेशान है। घने कोहरे ने काशी को अपने आगोश में ले रखा है। शीतलहर का सितम भी जारी है। भीषण ठण्ड से जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। कड़ाके की ठण्ड जनजीवन को प्रभावित कर रही है। नए साल के आगाज़ से ठण्ड ने करवट लिया है और अभी तक ठण्ड के तेवर बढ़ते ही जा रहे है। हर दिन किसी नए रूप में ठण्ड दस्तक दे रही है। काशी की ठंड कंपा रही है। सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान लुढ़ककर सामान्य से काफी नीचे आ गया तो वही मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहा।
पिछले 24 घंटे के दौरान ही तापमान में .3 डिग्री की गिरावट रिकार्ड की गई। गत रविवार को यही पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस था। ठीक यही हाल दिन के ठंड का रहा है। जो अधिकतम पारा रविवार को 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा, वह लुढ़ककर सोमवार को 15, 1 डिग्री हो गया। यह तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम है। दिन में धूप हुई, लेकिन गलन भरी हवाओं ने राहत की सांस नहीं लेने दी। दिनभर कंपकंपी छूटती रही। शाम होते ही ठंड और बढ़ गई। इससे रूह तक कांप उठी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पछुआ हवाओं की गति करीब 12 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे रही है। जिस तरह से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है, इस वजह से ठंड अभी और पड़ने की संभावना है। तापमान में भी कमी होने के आसार हैं।
वही कोहरे के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी खराब हो गया है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 102 तक पहुंच गया। इससे पूरा शहर लंबे समय के बाद येलो जोन में पहुंच गया। अर्दली बाजार का इलाका सबसे अधिक प्रदूषित रहा। इसका एक्यूआई 117, मलदहिया का एक्यूआई 108, भेलूपुरा का एक्यूआई 99 और बीएचयू का एक्यूआई 83 दर्ज किया गया।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…