UP

यूपी दिवस में भी एआरटीओ के नेतृत्व में चली सड़क जागरूकता मुहिम

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा के मार्गदर्शन, निर्देशन में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्‍य से जनपद खीरी मे “सड़क सुरक्षा माह” मनाया जा रहा। यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में “सड़क सुरक्षा माह” के तहत परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कैंप लगा।

एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। जीआईसी मैदान मे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए विद्यालय छात्र-छात्राओं, वाहन यूनियनों के चालकों, पदाधिकारियों, वाहन स्वामियों एवं अन्य पब्लिक को सरकारी सेवाओं से जागरूक करते हुए पी आरटीओ रमेश कुमार चौबे ने सड़क सुरक्षा के कायदे कानून समझाएं।

यूपी दिवस पर परिवहन विभाग द्वारा लगाए स्टाल के अवलोकन के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार अजय मिश्र टेनी ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यक्रमों, बैठकों, प्रचार वाहन, वर्कशाप, विशेष रूप “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती” पर मानव श्रृंखला का निर्माण रैली की भूरिभूरि प्रशंसा की। उक्त मेला में विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी गणेश प्रसाद साहा सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह,  एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे अन्य अधिकारीगण तथा अनेक विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाऐं आदि उपस्थित रहे। मेला में आये लोगो को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किए।

यूपी दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में “सड़क जागरूकता माह” के तहत चलाए जा रहे सड़क जागरूकता की झलक दिखाई दी। एक प्रतिष्ठित विद्यालय के विद्यार्थियों ने सड़क जागरूकता गीत पर न केवल मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया बल्कि लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने की अपील की। गीत की प्रस्तुति देख लोग उसका वीडियो भी मोबाइल में कैद करते नजर आए।

शहर के भगवानदीन आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम मे एआरटीओ आलोक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। एआरटीओ ने उपस्थित छात्राओं को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन (दो पहिया/चार पहिया) को संचालन करने से पूर्व किन-किन चीजों ध्यान रखना चाहिए तथा सड़क संकेतको की जानकारी दी। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की त्वरित सहायता फर्स्ट रिस्पांडर का प्रशिक्षण दिया तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले व्यक्ति/गुड सेमेरिटन को रू. 5000/-की धनराशि से पुरस्कृत किये जाने की योजना की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित छात्राओं/अध्यापिकाओं तथा अन्य लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी कि “दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे। तेज रफतार से वाहन नहीं चलायेंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। गलत दिशा में वाहन नही चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नही चलायेंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मद्द हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।“

Banarasi

Recent Posts

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

17 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago

केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर

तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…

3 days ago