मो0 कुमेल
लखनऊ: प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड अपना कहर बरपा रही है। हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है और साथ ही सर्द बर्फीली हवाओ ने ठण्ड को काफी बढ़ा दिया है। ठण्ड इतनी भीषण कि अब अलाव भी आराम देने से इनकार कर रही है। ठण्ड प्रदेश को अपनी आगोश में ले रखा है। भीषण ठण्ड से जनजीवन काफी परेशान है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच प्रदेश के लोग मंगलवार की तरह बुधवार को भी ठिठुरते रहे। एक दिन पहले की तुलना में बुधवार को पारे में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, पर गलन बरकरार रही। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल दो दिनों तक कड़कड़ाती ठंड से राहत नहीं मिलने वाली।
प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। वहीं, फतेहपुर में सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ समेत देवरिया, गोरखपुर व आसपास के जिलों, बागपत, मेरठ समेत लगभग पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी में घने कोहरे और कोल्ड डे की चेतावनी 6 जनवरी की सुबह तक के लिए जारी की है।
ए0 जावेद चंदौली: ठंड की ठिठुरती सुबह, जरखोर कला के लोगों के लिए एक उम्मीद…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी नये वर्ष 2025 पर…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर रविवार को हुए लाठीचार्ज…
सबा अंसारी डेस्क: बीपीएससी की दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग के बीच बिहार के…
ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…