Crime

शराब के काले कारोबारियों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, डीईओ के नेतृत्व में टीमों ने चलाया प्रवर्तन अभियान, दर्ज किए 10 अभियोग

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीमो ने दैनिक प्रवर्तन अभियान चलाया।

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों ने लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल दस अभियोगो को पंजीकृत किया। 212 लीटर अवैध शराब और 1200 किग्रा लहन बरामद की।

जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम जिनसी थाना खीरी में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध घरों से कच्ची शराब और लहन बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी व उचौलिया पुलिस चौकी स्टाफ के साथ संयुक्त टीम के साथ मय स्टाफ ग्राम सहजनिया, सहजना थाना उचौलिया में दबिश दी।

दबिश में गन्ने के खेतों से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर भारी मात्रा में कच्ची शराब संदिग्ध घर से बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनमे से 2 को जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम कोरियाना, सेमीपुरवा थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व बांकेगंज पुलिस चौकी स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम पूरनपुर, बांकेगंज, देवीपुर, देवीपुर, गंगापुर, कुंवरपुर, बलारपुर थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों के पास से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन, चढ़ी भट्ठियों को नष्ट करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम हरदुआ नाला थाना धौरहरा में दबिश देकर नाले के पास कच्ची शराब बरामद की।

Banarasi

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

14 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

15 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

17 hours ago