तारिक़ खान
ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के हजारों समर्थकों ने वहां की संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर रविवार को धावा बोल दिया। दुनिया भर में इस ‘लोकतंत्र पर हमले’ की होती निंदा के बीच ब्राजील में पुलिस ने सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है और इन लोकतांत्रित संस्थानों पर अपना नियंत्रण वापस ले लिया है। पुलिस ने अब प्रदर्शनकारियों के कैंप को चारों तरफ से घेर लिया है। राजधानी में आपातकाल की घोषणा के साथ-साथ शहर में सुरक्षा कड़ी करने आदेश दिए गए हैं। बोल्सोनारो के पूर्व सहयोगी ब्रासीलिया के गवर्नर को सस्पेंड कर दिया गया है।
शनिवार और रविवार को बोलसोनारो के करीब चार हजार समर्थक बसों में भरकर ब्रासीलिया आए और आर्मी कैंप के बाहर शिविर में रह रहे प्रदर्शनकारियों के साथ हो मिल गए। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में प्रदर्शनकारी ऑफिस की खिड़कियों और दरवाजों के साथ तोड़फोड़ करते, फर्नीचर, कंप्यूटर और प्रिंटर को जमीन पर फेंकते हुए देखे जा सकते हैं। दंगा करने वालों ने सरकारी इमारतों में लगी कलाकृतियों और ऐतिहासिक चीजों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसमें एमिलियानो डी कैवलकांती की एक पेंटिंग भी शामिल है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक प्रदर्शन करने वालों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक मूर्ति को भी तोड़ दिया।राजधानी में हुए प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिम्मेदार लोगों को सजा देने का वादा किया।
पुरे घटनाक्रम को अगर सिलसिलेवार देखे तो 2 बजे प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुस कर तोड़फोड़ शुरू कर दिया था। जिसके बाद जब तक स्थानीय प्रशासन इस भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश ही कर रहा था कि तभी प्रदर्शनकारियों ने 3 बजे राष्ट्रपति भवन को अपना निशाना बना चुके थे। पुलिस कोई एक्शन ले उसके पहले ही लगभग 3:45 बजे के करीब प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट में भी घुस गए और तोड़ फोड़ शुरू कर दिया था।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…