ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी में रईसी की शान जिस क्लब की सदस्यता को समझा जाता है वह है पीएनयु क्लब। मगर रईसों के आपसी विवाद एक कारण यह क्लब अक्सर चर्चाओं के केंद्र में रहता है। क्लब के पदाधिकारी अक्सर ही एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते है। इस बार मगर ये मामला थोडा अधिक गम्भीर समझ में आ रहा है। कैंट पुलिस ने क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा के वाद पर अदालत का आदेश मिलने के बाद क्लब के पूर्व सचिव कुमार सौरभ पर गबन का मामला दर्ज कर लिया है।
कैंट थाने में दर्ज हुवे इस मामले में कुमार सौरभ पर गबन समेत अन्य गम्भीर आरोप लगे है। साथ ही इस मामले में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप कुमार सौरभ पर लगा है।अदालत के हुक्म पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। प्रकरण में पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा का आरोप है कि पूर्व सचिव कुमार सौरभ ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब के लगभग 80 लाख रुपये मनमाने तरीके से क्लब के खाते से निकाला। इस दौरान 80 लाख रुपये गबन कर लिया गया। इसकी जांच भी चार्टड एकाउंटेंट से कराई गई तो यह मामला सामने आया।
पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने आरोप लगाया है कि क्लब के पूर्व सचिव कुमार सौरभ ने सदस्य बनाने के नाम पर भी तमाम लोगों से पैसे लिए और उन्हें सदस्य भी नहीं बनाया और उनका पैसा हड़प लिया। इसके अलावा क्लब द्वारा संचालित बार के पैसे का भी मनमाने तरीके से गबन किया गया। इस मामले में तहरीर देने पर भी कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कैंट इंस्पेक्टर प्रभुकांत के अनुसार पूर्व सचिव कुमार सौरभ व अन्य अज्ञात के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…