आफताब फारुकी
नई दिल्ली: पूर्व नौकरशाहों के एक समूह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मालेगाव ब्लास्ट की आरोपी भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ ‘गैर-हिंदू समुदायों के खिलाफ नफरत फैलाने और उनके खिलाफ हिंसा की वकालत करने’ के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा कर आग्रह किया है। बताते चले कि प्रज्ञा ठाकुर ने समुदाय विशेष के खिलाफ नफरती बयान देते हुवे कहा था कि घर में सब्जी काटने वाला चाक़ू जरा तेज़ रखो।
शिवमोगा में दिए गए बयान का हवाला देते हुए कॉन्स्टिट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप के बैनर तले सौ से अधिक पूर्व सिविल सेवकों ने कहा, ‘यद्यपि ऐसा लगता है कि प्रज्ञा ठाकुर ने उनके खिलाफ लगाए गए आपराधिक आरोपों से बचने के लिए चतुराई से अपने शब्दों को चुना है, लेकिन यह बेहद झीना आवरण है। वह स्पष्ट रूप से गैर-हिंदू समुदायों के खिलाफ नफरत फैला रही हैं और उनके खिलाफ हिंसा की वकालत कर रही हैं।’ अपने पत्र में उन्होंने कहा कि भोपाल सांसद के खिलाफ लोकसभा के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, ‘उनके भड़काने वाली अभद्र भाषा और बार-बार नफरत फैलाने वाले कृत्यों के चलते उन्होंने संसद सदस्य होने का नैतिक अधिकार खो दिया है।’ पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में एएस दुलत, नजीब जंग, हर्ष मंदर, शिवशंकर मेनन, टीकेए नायर, जूलियो रिबेरो और अरुणा रॉय भी शामिल हैं। पूरा पत्र और हस्ताक्षरकर्ताओं के नाम नीचे दिए गए लिंक पर पढ़ सकते हैं।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…