आदिल अहमद
डेस्क: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप को कई दिन हो चुके हैं, लेकिन यहां मलबे के नीचे से लाशों के निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है। बताते चले कि सोमवार को तुर्की और पड़ोसी देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। सोमवार को तुर्की में आये 7.8 तीव्रता के भूकंप से हाहाकार मच गया। तुर्की में आये भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। हर ओर लाशें बिछी हुई है। भूकंप के तांडव के ज़द में कई जाने जा चुकी है। भूकंप का तांडव हर और नज़र आ रहा है। हर ओर चीख पुकार मची है। भूकंप के कहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। भूकंप के कहर से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
70 साल की मेनेकसे को कंबल में लपेटकर कहारनमारस प्रांत में एक एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मसलल्लाह को दक्षिण-पूर्व तुर्किये के सबसे बड़े शहर दियारबाकिर में एक इमारत के मलबे से निकाला गया। उधर, किरीखान शहर की जेनेप कहरामन को मलबे से सुरक्षित निकालते ही स्ट्रेचर पर ले जाया गया। आंखों को रोशनी से बचाने के लिए उसे काला चश्मा पहनाया गया। इसके बाद उसकी छोटी बहन जुबेयडे ने बचाव दल के कर्मचारी स्टीवन बायर को गले लगा लिया। बायर ने कहा, अब मैं चमत्कारों पर भरोसा करती हूं। यह बड़ी बात है कि इन हालात में यह महिला इतनी फिट निकली है। मलबे से निकालने में दुनियाभर के साथ भारतीय बचाव दल की भूमिका को सराहा जा रहा है।
उन्होंने पत्र में वसुधैव कुटुंबकम का संदेश भी साझा किया। 9 फरवरी की शाम 7.48 बजे शेयर की गई पोस्ट को अब तक 1.13 लाख से अधिक बार देखा गया व 2.5 हजार से अधिक ट्विटर यूजर्स ने लाइक किया है। फिरत ने भारतीयों को धन्यवाद भी दिया। कुलदीप, अमरजीत, सुखदेव और गौरव नाम के चार भारतीयों ने तुर्की भूकंप के पीड़ितों के लिए 100 कंबल दान कर पत्र में लिखा है, तुर्की के सभी लोगों को सादर प्रणाम। भगवान तुर्की पर कृपा करें और इस मुसीबत से निपटने की हिम्मत दें। सुनेल ने इसे भारत से मिला प्यार बताते हुए कैप्शन में लिखा, एक भारतीय परिवार ने कंबल दान कर मिसाल पेश की है। कभी-कभी शब्दों के मायने शब्दकोष में दर्ज अर्थ से कहीं अधिक गहरे होते हैं।
फेजर ने कहा कि जो लोग इसके लिए पात्र होंगे उन्हें नियमित वीजा जल्द ही जारी किया जाएगा और यह तीन महीने के लिए वैध होगा। फेजर ने कहा कि हम जर्मनी में रह रहे तुर्किश या सीरियाई परिवारों को अपने करीबी रिश्तेदारों को आपदा क्षेत्र से अपने घरों में लाने की अनुमति देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के साथ किए जा रहे इस संयुक्त पहल से भूकंप पीड़ितों को जर्मनी में “आश्रय खोजने और चिकित्सा उपचार प्राप्त करने” में सुविधा होगी। बता दें कि तुर्किये मूल के लगभग 29 लाख लोग जर्मनी में रहते हैं, जिनमें आधे से अधिक के पास तुर्किये की राष्ट्रीयता है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…