Crime

मऊ: नीम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मुकेश यादव

मऊ: आज गुरूवार की सुबह एक युवक अक शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटके मिलने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामला मऊ में हलधरपुर थाना क्षेत्र के अरदौना मठिया गांव का है जहाँ घर से 500 मीटर दूर एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। घटना की सुचना मिलने पर मौके पर सीओ मधुबन, हलधरपुर एसओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गए। बताते चले कि युवक का शव करीब पंद्रह से सोलह फीट की ऊंचाई पर लटका हुआ था।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार हलधरपुर थाना क्षेत्र के अरदौना मठिया गांव निवासी अनिल यादव (27) पुत्र श्रीराम यादव किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की सुबह छह बजे गांव के कुछ लोग खेत की तरफ जा रहे थे, इस दौरान लोगों ने अनिल का शव उसके घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर नीम के पेड़ से ऊचाई पर मफरल के बने फंदा पर लटका देखा। शव पेड़ पर लटके होने की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों में हडकंप मच गया। ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ मधुबन अभय सिंह, हलधरपुर एसओ गंगासागर अमिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उधर घटना के बाद युवक ने आत्महत्या की है, या उसकी हत्या हुई है, इसको लेकर ग्रामीण तरह तरह का चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार की देर शाम करीब सात बजे खेत की तरफ निकला था। काफी समय बीतने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। मृतक दो भाईयों में बड़ा है, चार वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। उधर इस घटना के संबंध में सीओ अभय सिंह ने बताया कि एक युवक का शव अरदौना में नीम के पेड़ से लटका मिला था। जिसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

Banarasi

Recent Posts

बोले ट्रंप ‘भारत में 21 मिलियन डॉलर वोटर टर्नआउट के लिए देने की क्या ज़रूरत है’

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के…

6 hours ago

हमास ने इसराइली सेना को सौपा 4 बंधको के शव, कहा इसराइली हमलो में हुई इनकी मौत

सबा अंसारी डेस्क: इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि ग़ज़ा में…

7 hours ago

कर्णाटक के सीएम सिद्धरमैया और उनकी पत्नी को एमयुडीए से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले ममाले में लोकायुक्त पुलिस ने दिया क्लीन चिट

फारुख हुसैन डेस्क: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमयूडीए) से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले मामले में…

8 hours ago

आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी: शमी ने झटके 5 विकेट, तौहीद की सेंचुरी के सहारे बंगलादेश ने दिया भारत को 229 रनों की चुनौती

शफी उस्मानी डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया के…

9 hours ago