Varanasi

वाराणसी: जेल से छूटने के बाद था वृद्ध परिवार न मिलने से परेशान, संदिग्ध परिस्थियों में मिला शव

ईदुल अमीन

वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवाला के रत्नाकर पार्क में आज सुबह एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वृद्ध के पास मिले आधार कार्ड और स्थानीय निवासियों के बताये अनुसार वृद्ध का नाम मो0 जारिफ था और वह चुर्क सोनभद्र के किसी गाँव का निवासी था। विगत दिनों से वह इलाके रह रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के गले मे नायलॉन की डोरी थी और उसके जेब में एक हज़ार रुपए भी थे। मृतक के गले की डोरी एक पेड़ की टहनी से बंधी हुई थी और वह टहनी पेड़ से टूट कर गिर गई थीं। देखने से लगता है कि शायद मृतक ने फंदा लगाया होगा और भार काफी देर तक टहनी नही सह पाई होगी और रात किसी समय टूट गई होगी।

शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। वही स्थानीय निवासियों का कहना है कि मृतक अक्सर उनसे चर्चा करता था कि वह किसी मामले में वर्ष 2014 में जेल चला गया था और वर्ष 2021 तक वह जेल में था। जब वह जेल से छूटकर अपने गांव पहुचा तो उसका परिवार उसको वहां नही मिला। जिंससे वह काफी परेशान रहता था। बतायां का रहा है कि मृतक कल की-पैड वाले मोबाइल का चार्जर तलाश रहा था। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक ने भी मौके की जांच कर साक्ष्य संकलन किया है।

Banarasi

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

19 hours ago