समीर मिश्रा
डेस्क: शादी समारोह में बवाल होना जैसे आम होता जा रहा है। हर शादी समारोह मे किसी न किसी चीज़ को लेकर बवाल हो ही जाता है। कभी कभी ये बवाल बढ़ कर खुनी रूप हासिल कर लेता है तो कभी मामला शांत होकर, समझा बुझा कर मामले को सुलझा लिया जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरदोई जिले के पिहानी का। जहाँ शराब पीकर खाने और खाने की व्यवस्था में कमी निकालने पर बराती-जनाती पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट देख दूल्हे ने नशे में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। दूल्हे को नशे में देख कर दुल्हन के रूप में सजी बैठी लड़की ने शादी से इंकार कर दिया। बारात को बिना दुल्हन लौटना पड़ा।
वही दूल्हे को नशे में देख कर दुल्हन भी भड़क गई और उसने शराबी लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया। जनाती-बराती पक्ष में मारपीट की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मोहल्ले के संभ्रांत लोगों की लाख कोशिशों के बावजूद दोनों पक्ष एक दूसरे से रिश्ता जोड़ने पर तैयार नहीं हुए। आखिरकार शादी के खर्चे की वापसी तय कर सुलहनामा लिखने के बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया और बरात बिना दुल्हन के ही वापस हो गई।
बताते चले कि बरात में आए एक नशेड़ी ने सारा खेल बिगाड़ कर रख दिया। दीपू ने बैठ कर खाना खिलाने की पुरानी व्यवस्था पर न केवल एतराज किया, बल्कि दुल्हन के रिश्तेदारों को जानकर गालियां दीं। समझाने के बावजूद उसकी जुबान बंद नहीं हुई, जिसे लेकर दोनों पक्षों में पालेबंदी हुई। बिना दुल्हन के ही बरात वापल लौट गई। जनाती-बराती पक्ष के कई लोग दीपू की भूमिका की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…