समीर मिश्रा
डेस्क: शादी समारोह में बवाल होना जैसे आम होता जा रहा है। हर शादी समारोह मे किसी न किसी चीज़ को लेकर बवाल हो ही जाता है। कभी कभी ये बवाल बढ़ कर खुनी रूप हासिल कर लेता है तो कभी मामला शांत होकर, समझा बुझा कर मामले को सुलझा लिया जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरदोई जिले के पिहानी का। जहाँ शराब पीकर खाने और खाने की व्यवस्था में कमी निकालने पर बराती-जनाती पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट देख दूल्हे ने नशे में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। दूल्हे को नशे में देख कर दुल्हन के रूप में सजी बैठी लड़की ने शादी से इंकार कर दिया। बारात को बिना दुल्हन लौटना पड़ा।
वही दूल्हे को नशे में देख कर दुल्हन भी भड़क गई और उसने शराबी लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया। जनाती-बराती पक्ष में मारपीट की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मोहल्ले के संभ्रांत लोगों की लाख कोशिशों के बावजूद दोनों पक्ष एक दूसरे से रिश्ता जोड़ने पर तैयार नहीं हुए। आखिरकार शादी के खर्चे की वापसी तय कर सुलहनामा लिखने के बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया और बरात बिना दुल्हन के ही वापस हो गई।
बताते चले कि बरात में आए एक नशेड़ी ने सारा खेल बिगाड़ कर रख दिया। दीपू ने बैठ कर खाना खिलाने की पुरानी व्यवस्था पर न केवल एतराज किया, बल्कि दुल्हन के रिश्तेदारों को जानकर गालियां दीं। समझाने के बावजूद उसकी जुबान बंद नहीं हुई, जिसे लेकर दोनों पक्षों में पालेबंदी हुई। बिना दुल्हन के ही बरात वापल लौट गई। जनाती-बराती पक्ष के कई लोग दीपू की भूमिका की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…