आदिल अहमद
कानपुर। पूर्व पेशकार और वर्तमान में सीसामऊ थानां क्षेत्र के गांधीनगर चौराहे पर जरनल स्टोर की दुकान संचालित करने वाले लक्ष्मण नरेश वर्मा पर एक मासूम बच्ची से अश्लीलता का आरोप लगा है। आरोपी पूर्व पेशकार को पुलिस ने हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही और पूछताछ शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर सीसामऊ संजय मिश्रा ने फोन पर हमसे बात करते हुवे बताया कि पीड़िता की जानिब से उसके परिजनों द्वारा तहरीर दिया जा रहा है। उस आधार पर अग्रिम कार्यवाही होगी। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
रोते हुवे घर पहुची बच्ची डरी सहमी थी। पीड़ित मासूम के घर वालो का आरोप है कि जब बच्ची से जानकारी लिया तो उसने घटना के सम्बंध में बताया। जिसके बाद पीड़ित की माँ ने परिजनों को घटना की जानकारी प्रदान किया। जानकारी होने पर परिजन उक्त दुकान पर पहुचे तो मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को जब घटना के सम्बंध में जानकारी मिली तो सभी उत्तेजित हो गए। इस दरमियान कोई अप्रिय घटना न हो के मद्देनज़र चौराहे पर तैनात चमनगंज पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया और कथित आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। जिसे सीसामऊ पुलिस के आने पर उनके हवाले कर दिया गया।
इस सम्बन्ध में सीसामऊ इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि घटना का संज्ञान आया है। आरोपी पूर्व पेशकार से पुछताछ हो रही है। पीड़िता छात्रा के परिजनों से मिलने वाली तहरीर के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। परिजनों द्वारा तहरीर दिया जा रहा है और पुलिस अपनी अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…