अनिल कुमार
बेगूसराय: बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र का एक जीआरपी प्रशिक्षु जवान विगत 18 दिनों से लापता है। परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन किया मगर कही पता न चलने पर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से ग्रस्त होकर पुलिस में तहरीर दिया है और उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-12 भीम नगर, सुपौल ने डाक द्वारा पत्र भेज 8 जनवरी से रवि के भगौड़ा होने की जानकारी दिया। प्रशिक्षु जवान दो बार निलंबित के बाद भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। जब परिवार के लोगों ने प्रशिक्षण कैंप पहुंच बताया कि रवि से बात हुई थी। वह 13 जनवरी को कैंप में ही था। इसके बाद पुलिस अधिकारी द्वारा परिवार को पत्र जारी कर बताया गया कि रवि 8 जनवरी को भगौड़ा होकर 9 जनवरी की रात्रि कैंप में वापस आ गया। इसके बाद 13 जनवरी को कैंप से फिर भाग गया। इसके बाद रवि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
वहीं रवि की बहन मोती कुमारी ने बताया कि रवि के साथ प्रशिक्षण कैंप में कुछ गलत हुआ था। इस कारण रवि को ढूंढने जब परिवार के लोगों को प्रशिक्षण कैंप गया तो पता चला कि वहां रवि के गायब होने की जानकारी नहीं थी। परिवार वालों को शक है कि रवि के साथ कैंप में कुछ गलत हुआ है। जो वहां के अधिकारी छुपा रहे हैं। इधर रवि की मां 20 जनवरी को वीरपुर थाना में अपने पुत्र के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। करीब 2 सप्ताह बीतने को है, लेकिन पुलिस रवि का अब तक कुछ भी पता नहीं लगा सकी है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…