तारिक़ खान
डेस्क: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर कल हुवे आयकर विभाग का सर्वे आज भी जारी है। मिल रही जानकारी के अनुसार आयकर की टीम 2012 से लेकर अब तक के खाते खंगाल रही है। बीबीसी ने अपने सभी ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट को ऑफिस आने को कहा। मंगलवार को जिन कर्मचारियों के कंप्यूटर नहीं जांचे गए थे, उन्हें भी दफ्तर बुलाया गया। कंप्यूटर की जांच के बाद पत्रकारों को अपने काम के लिए जाने दिया गया। आयकर विभाग ने आज बीबीसी के ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन में दखल नहीं दिया। आयकर विभाग का सर्वे ख़त्म होने के बाद बीबीसी रिलीज़ जारी करेगा।
वहीं आज बीबीसी ने ट्वीट कर बताया, “आयकर विभाग की टीम दिल्ली और मुंबई ऑफिस में मौजूद है। हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं। सर्वे का काम अभी भी जारी है। ऑफिस में काम भी शुरू हो गया है।” आईटी की टीम ने सर्वे के दौरान दिल्ली और मुंबई के ऑफिस में कर्मचारियों के फोन बंद करा दिए और सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा। हालांकि कल 6 घंटे बाद शाम करीब 5 बजे बीबीसी कर्मचारियों को अपना काम करने की इजाजत दे दी गई थी। बीबीसी ने अपनी शाम की शिफ्ट के स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा हुआ है।
वहीं, बीबीसी के दफ्तरों में इनकम टैक्स के सर्वे को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चिंता जाहिर की है। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर कहा- ‘नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आईटी विभाग की टीम के द्वारा सर्वे चलाया जा रहा है। ये तब हुआ है जब हाल ही में बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों और वर्तमान में भारत में अल्पसंख्यकों के हालात पर 2 डॉक्यूमेंट्रीज रिलीज की हैं।’
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…