Crime

सिसक कर दम तोड़ बैठी होगी इंसानियत जब वंदना ने इश्क के खातिर अपने पति और सास की आशिक के साथ मिल कर किया हत्या और शव के कई टुकड़े कर रखा कई दिन फ्रिज में

शाहीन बनारसी

डेस्क: शायद हमारे समाज में इंसानियत सिसक रही है। श्रद्धा वालकर हत्या कांड और निक्की यादव हत्याकांड के वक्त तो सभी का शायद यही सोचना होगा। मगर असम की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको जानकार आप भी कहेगे कि सिसक कर दम तोड़ बैठी होगी अब तो इंसानियत। असम वंदना ने अपने इश्क की खातिर सिर्फ क़त्ल ही नही किया आशिक के साथ मिलकर, बल्कि इंसानियत की हदे पार करते हुवे दोनों के शव का कई टुकड़ा करके कई दिनों तक फ्रिज में रखा।

मामला असम के नूनमाटी इलाके का है। यहाँ की निवासिनी वंदना अपनी शादी के बाद किसी और युवक से इश्क में मुब्तेला हो गई। इश्क की पेंग बढाते हुवे वंदना अपने पति अमरज्योति डे को दगा देती रही। कहा जाता है कि इश्क और मुश्क छिपाए नही छिपते है। फिर आखिर कुछ अहसास सास शानकारी डे को हुवा और पति अमरज्योति तथा सास उसके इस आशिकी की रफ़्तार में ब्रेकर की तरह हो गई। पुलिस की माने तो इससे निजात पाने के लिए वंदना ने अपने आशिक के साथ मिल कर अपनी सास और पति की हत्या कर डाला और फिर उनके शव को फ्रिज में टुकड़े करके कई दिन रखे।

पुलिस ने आरोपी महिला वंदना कलिता को हिरासत में ले लिया और पूछताछ किया तो मामला पूरा खुल के सामने आया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वंदना का शादी के बाद से ही किसी के साथ संबंध था। इस वजह से ही वंदना ने पति अमरज्योति डे और सास शानकारी डे की हत्या की। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि वंदना ने दोनों की हत्या करने के तीन दिन बाद अपने प्रेमी की मदद से शव के टुकड़े किए और कुछ टुकड़ों को मेघालय के चेरापूंजी ले जाकर फेंक दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वंदना ने असम पुलिस की टीम को चेरापूंजी में उस जगह पर लेकर गई जहां उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति और सास के शव के कुछ टुकड़ों को फेंका था। पुलिस की पूछताछ में वंदना ने बताया कि उसने दोनों शवों के कुछ टुकड़ों को कई दिनों तक फ्रिज में भी रखा। घटना के सामने आने के बाद से जो सुन रहा है दांतों तले उंगलियाँ दबा ले रहा है कि इंसान किस हद तक वहशीपन पर उतर आया है।

pnn24.in

Recent Posts

शादी टूटने से नाराज़ युवक ने युवती के घर जाकर उसके भाई का किया कत्ल और खुद को लगा लिया फांसी

मो0 कुमेल कानपुर: फिरोजाबाद में हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहां शादी…

1 hour ago

औसानगंज गोली काण्ड: होली की रात गोली लगने से घायल ‘रंगोली’ की इलाज के दरमियान हुई मौत, परिजनों ने लगाया औसानगंज तिराहे पर जाम

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित औसानगंज तिराहे पर कल…

2 hours ago

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

24 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

1 day ago