National

जुनैद और नासिर के कत्ल में आरोपी मोनू मनेसर के समर्थन में वीएचपी और बजरंग दल ने निकली हरियाणा के गुरुग्राम में रैली

एच0 भाटिया/ ईदुल अमीन  

नई दिल्ली: राजस्थान के रहने वाले दो युवक जुनैद और नासिर जिनका कथित रूप से गोरक्षको द्वारा अपहरण कर हरियाणा में कार सहित जिंदा जला कर मार दिया गया था और उस मामले में मृतकों के परिजनों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था में अब एक नया मोड़ आता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में मुख्य आरोपी और बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानेसर के समर्थन में कल रविवार को हिंदूवादी संगठनो ने रैली निकाली।

बताते चले कि नासिर और जुनैद केस में मोनू मानेसर सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कुछ मीडिया से बात करते हुए मोनू मानेसर ने बताया था कि वह बजरंग दल से जुड़ा है। इसके अलावा मोनू राज्य सरकार द्वारा गठित ‘स्पेशल काऊ टास्क फोर्स’ का सदस्य भी है। ऐसा नही है कि मोनू मनेसर पर कोई यह पहला आरोप है। इसके पहले भी ऐसे आरोप लगे है।

इस घटना के पहले भी मोनू मनेसर पर कई आरोप लग चुके हैं। मगर कोई कार्यवाही नही हुई है। अगर मोनू मनेसर की सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक किया जाए तो उस पर उसकी कई अत्याधुनिक असलहो के साथ तस्वीरे है। मोनू मानेसर 2016 से बजरंग दल का सक्रिय सदस्य है और उसने कई मौकों पर हाई-प्रोफाइल राजनेताओं और पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं।

अब इस केस में आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में दक्षिणपंथी संगठनों, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने हरियाणा के गुरुग्राम में रैली निकाली और मानेसर के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। मोनू मानेसर के समर्थन में ये भीड़ नारे लगा रही थी कि “जो हम से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा”, “मोनू भाई आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं”।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago