तारिक़ आज़मी (इनपुट: तारिक़ खान)
प्रयागराज: कल शुक्रवार की शाम हुवे उमेश पाल हत्याकांड में हर लम्हा कोई न कोई नया खुलासा होता जा रहा हैl जो इस बात को साबित करता है कि किस शातिराना तरीके से शूटरो ने अपने पुरे प्लान को अंजाम दिया हैl इस प्लान के तहत शूटर उमेश पाल के घर के आसपास ही पहले से मौजूद थेl फुटेज में जिस हिसाब से शूटरो की गतिविधियाँ दिखाई दे रही है उसको देखा कर तो आभास होता है कि शूटरो को समय की रेकी पहले से ही थी और सभी शूटर मौके पर थोडा पहले से ही आकर खड़े थेl वही पुलिस अब इस तरफ भी ध्यान दे रही है कि शूटरो को लोकेशन कौन दे रहा थाl
आज सुबह से एक और सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है वह उमेश पाल के एक पडोसी दुकानदार का हैl यह दूकान उमेश पाल के निवास से ठीक बगल में हैl फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दूकान में दो युवको के साथ दुकानदार बैठा है, शायद ये दोनों युवक दुकानदारो के परिचित हैl एक ग्राहक के तौर पर युवक खड़ा हुआ है जो कोई सामान दुकानदार से मांग रहा हैl दुकानदार सामान समझ कर निकाल कर सामने काउंटर पर रखता है तभी वह कुछ और सामान वह युवक मांगता हैl दुकानदार अभी सामान समझ ही रहा था कि तभी उमेश पाल की गाडी आकर रूकती है और आसपास के अन्य शूटर जो अन्य जगहों पर खड़े थे शूटर फायरिंग करने लगते हैl
इसी के साथ ही दूकान पर ग्राहक के तौर पर खड़ा युवक भी अपने कमर से पिस्टल निकालता है और फायरिंग करने लगता हैl दूकान पर मौजूद लोग इस गोलीबारी को देख रहे होते है और गोलियों की आवाजों के बीच शटर बंद करके खुद को सुरक्षित करने की कोशिश करते हैl फुटेज को देख कर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले से ही शूटर मौके पर थे और उन्हें सिर्फ उमेश पाल के आने का इंतज़ार थाl उमेश पाल के आने और गाडी से उतरते ही हमलवार शूटरो ने दुर्दांत तरीके से घटना को अंजाम दियाl
रेहान सिद्दीकी डेस्क: शनिवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की सड़कों पर लाखों लोग उमड़…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…
शफी उस्मानी डेस्क: असम के कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ‘ज़ारा दासगुप्ता' नाम का इस्तेमाल करने वाली…
फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…