Crime

विशेष प्रवर्तन अभियान: एसडीएम के नेतृत्व में शराब के काले कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 18 अभियोग दर्ज

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया, जो 15 मार्च तक अनवरत चलेगा।

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 18 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 398 लीटर अवैध शराब और 3250 किग्रा लहन बरामद की। सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने- अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे हैँ जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये।

जनपद खीरी के तहसील मितौली एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद, आबकारी निरीक्षक  विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ व मैगलगंज थाना प्रभारी  दीपक कुमार राय के साथ संयुक्त टीम बनाकर दल बल के साथ ग्राम अलियापुर, हैरमखेड़ा, जेबी बोझी जंगल, सिमरा घाट थाना मैगलगंज में दबिश दी। दबिश में जंगल के संदिग्ध स्थानों एवं आस पास के इलाकों से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। इसके साथ ही संयुक्त टीम के द्वारा आबकारी को फुटकर दुकानों और ढाबों का औचक निरीक्षण भी किया।

आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर व ओयल पुलिस चौकी इंचार्ज सरोज के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम लोनपुरवा थाना खीरी में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों एवं खेतो से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद, लहन की। मौके पर चढ़ी भट्ठियों और लहन को नष्ट करते हुए 2 अभियुक्तों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन खीरी मय स्टाफ व सिंगाही पुलिस थाना प्रभारी श्री दिनेश सिंह एवं निघासन पुलिस थाना स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम रमुआपुर थाना निघासन एवं ग्राम दलराजपुर थाना सिंगाही में दबिश दी। दबिश के दौरान जंगल के संदिग्ध स्थानों से भारी मात्रा में कच्ची शराब, गड्ढों में लहन बरामद की। इसके साथ ही संदिग्ध घरों की भी तलाशी ली, मौके पर चढ़ी भट्ठियों और लहन को नष्ट किया।

आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम मझगई एवं कुटिया जंगल थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में जंगल से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ ग्राम रमपुरवा, पकरिया, रामनगर, डम्बल टांडा, बस्तौली, पड़रिया तुला थाना भीरा में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध स्थानों एवं उसके पास के स्थानों से भारी कच्ची शराब और लहन के ड्रमों को बरामद किया। मौके पर चढ़ी भट्ठियों और लहन को नष्ट करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ व धौरहरा पुलिस थाना प्रभारी विवेक के साथ संयुक्त रूप से ग्राम बबुरी नाला एवं कफारा थाना धौरहरा में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध घर से कच्ची शराब और लहन बरामद की गई। मौके पर लहन को नष्ट किया।

Banarasi

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

20 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

21 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

21 hours ago