एच0 भाटिया
बुलंदशहर: यूपी के बुलन्दशहर में एक मकान में अवैध रूप से चल रही कैमिकल फैक्ट्री में अचानक भयंकर विस्फोट होने से मकान ध्वस्त हो गया। विस्फोट में एक 5 साल के मासूम बच्चे सहित 5 लोगो की मौत हो गई है। धमाका इतना ही भयावाह था कि खेतो में 500 मीटर दूर तक लाशो के टुकड़े पड़े हुवे थे।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के नयागांव की है। इस इलाके में अवैध कॉलोनी का निर्माण विगत कुछ समय से हो रहा है। बताया जा रहा है कि इन्ही में खेत में बने एक मकान में अवैध रुप से केमिकल-एसिड फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था। बताया गया कि यह केमिकल फक्ट्री नगर के नुमाइश रोड निवासी राजकुमार की है। जिसमें शुक्रवार दोपहर में एक गार्ड अभिषेक निवासी गांव सेंगा जगतपुर थाना अगौता, फक्ट्री मालिक राजकुमार का भाई विनोद व एक अन्य महिला काम कर रहे थे। वक्त दोपहर का करीब 12 बज रहा था कि अचानक फैक्टरी में विस्फोट हो गया। जिसमें इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
वही इस हादसे की ज़द में एक ई-रिक्शा चालक रईस और उसका 5 साल का मासूम बेटा अहद जो उस समय फैक्ट्री के बाहर मौजूद थे भी आ गये और दोनों की मौत हो गई। घटना में जिस मकान में केमिकल फैक्ट्री चल रही थी वह मकान पूरी तरह ज़मीदोज़ हो गया और मृतकों के शवों के चीथड़े करीब आधा किलोमीटर दूर तक खेतों में व करीब दो सौ मीटर दूर गुजर रही काली नदी में भी जाकर गिरे। इस धमाके की गूंज लगभग पूरे शहर के लोगों को सुनाई दी। कई घरों के दरवाजे, छत व शीशे क्षतिग्रस्त भी हो गए। आस पास के गांवों में भी लोग धमाके की गूंज और हवा में दिख रहे गुबार से सहम गए।
धमाके की आवाज़ सुनकर मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। किसी ने इसकी सुचना 112 पर फोन करके पुलिस को दिया तो महकमे में हडकंप मच गया। आनन फानन में मौके पर सभी आला अधिकारी पहुच गए। पुलिस ने शव व उनके चीथड़े एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। गनीमत रही कि फैक्टरी आबादी क्षेत्र से करीब ढाई सौ से तीन सौ मीटर की दूरी पर थी। पुलिस आरोपी फैक्टरी संचालक राजकुमार की तलाश कर रही है। जबकि, उसके घर से पुलिस ने काफी मात्रा में केमिकल व विस्फोटक बरामद किया है।
घटना के बाद एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने मीडिया में जारी बयान में कहा है कि ‘हादसे में चार-पांच लोगों के मौत की सूचना है। फैक्टरी संचालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फैक्टरी एक मकान में बीते करीब चार माह से अवैध रूप से संचालित की जा रही थी।‘ वही नगर कोतवाली इस्पेक्टर ने मृतकों की संख्या पुष्ट करते हुवे 5 बताया है।
मो0 कुमेल डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले में एक शख्स पर अपनी बेटी के गैंगरेप…
आफताब फारुकी डेस्क: गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर शराब के नशे में कार…
तारिक खान डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ…
आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के…
शफी उस्मानी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न हुए…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…