National

जयपुर ब्लास्ट के सभी चार अभियुक्त सैफ, सलमान, सरवर आज़मी और सैफुर्रहमान को हाई कोर्ट ने किया बरी, राजस्थान पुलिस ने मुखिया को दिया हुक्म कि जाँच अधिकारियों पर करे कार्यवाही, जाने बचाव पक्ष की किस दलील को माना अदालत ने आधार

तारिक़ आज़मी (इनपुट: मो0 आरिफ आजाद)

जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट के उत्तर प्रदेश निवासी चार अभियुक्तों मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद सरोवर और सैफुर्रहमान को हाईकोर्ट ने आज बुधवार को आरोपों से बरी कर दिया। इन सभी अभियुक्त को दिसंबर 2019 में स्पेशल कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई थी। यही नही अदालत ने राजस्थान पुलिस मुखिया को इस मामले के जांच अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

बताते चले कि चारों अभियुक्त मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद सरोवर और सैफुर्रहमान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। 16 साल पहले गिरफ्तार हुवे इन अभियुक्तों ने सोलह साल तक कोर्ट की लड़ाई लड़ी और हाइकोर्ट से बरी हुए हैं। बरी हुए चारों अभियुक्तों के वकील सैय्यद शहादत अली ने कोर्ट के फ़ैसले पर बताया कि “कोर्ट ने इस मामले में की गई एटीएस की जांच को सही नहीं माना है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में इतना गैर जिम्मेदारी से काम किया गया है कि इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए।”

उन्होंने बताया कि “कोर्ट ने डीजीपी को गैर जिम्मेदारी से जांच करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि वह डीजीपी के संपर्क में रहेंगी और देखेंगी कि डीजीपी क्या कार्रवाई कर रहे हैं।” बताते चले कि 13 मई 2008 की शाम को जयपुर के माणक चौक, चांदपोल गेट, त्रिपोलिया गेट, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, जौहरी बाज़ार में एक के बाद एक बम ब्लास्ट हुए थे। इन धमाकों में 71 लोगों की जान गई थी, जबकि 185 लोग घायल हुए थे। शहर के रामचंद्र मंदिर के पास से एक ज़िंदा बम बरामद कर उसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था।

बताते चले कि इससे पहले अदालत ने चार आरोपियों मोहम्मद सैफ, सैफुर्रहमान, सरवर आजमी और सलमान को फांसी की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही अदालत ने सलमान को नाबालिग मानते हुए उसके प्रकरण को सुनवाई के लिए किशोर न्यायालय में भेज दिया है। न्यायाधीश पंकज भंडारी और न्यायाधीश समीर जैन की खंडपीठ ने यह आदेश आरोपियों की अपीलों और राज्य सरकार के डेथ रेफरेंस पर सुनवाई करते हुए दिए है।

गौरतलब है कि मामले में पुलिस ने शाहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, सैफुर्रहमान, सरवर आजमी और सलमान को गिरफ्तार किया था। विशेष अदालत ने 18 दिसंबर, 2019 को शाहबाज हुसैन को बरी कर अन्य चारों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी। विशेष न्यायालय के फैसले के करीब आठ माह बाद अभियोजन पक्ष ने चांदपोल हनुमान मंदिर के पास मिले जिंदा बम को लेकर इन पांचों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। इस आरोप पत्र में शाहबाज हुसैन को हाईकोर्ट पिछली 25 फरवरी को जमानत पर रिहा कर चुकी है।

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि यह सही है कि घटना में कई लोगों की जान गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके अलावा लोगों की भावनाएं भी इससे जुड़ी हुई है, लेकिन कोर्ट भावनाओं से नहीं बल्कि कानून के आधार पर फैसला देता है। ऐसा लगता है कि जांच अधिकारियों को कानून की जानकारी ही नहीं थी। इसलिए प्रकरण में लचर जांच करने वाले जांच अधिकारियों के खिलाफ डीजीपी जांच कर कार्रवाई करें और मुख्य सचिव इसकी मॉनिटरिंग करें।

क्या रही बचाव पक्ष की दलील जिसने अदालत में साबित किया चारो को बेकसूर

अदालत ने बचाव पक्ष की उन दलीलों को माना है जिसमें पुलिस जांच पर सवाल उठाए गए थे। बचाव पक्ष की ओर से कहा गया की घटना के अगले दिन ही पुलिस ने साइकिल विक्रेताओं की बिल बुक जब्त कर ली थी, लेकिन डिस्क्लोजर स्टेटमेंट चार माह बाद लिए गए। इसके अलावा धमाका करने में काम ली गई साईकिलों और बिल बुक की साइकिलों के चेचिस नंबर अलग थे। वहीं आरोपियों की शिनाख्त परेड के दौरान जांच अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने दलील देते हुवे अदालत को बताया कि इसके अलावा जिस साइबर कैफे से विस्फोट करने की जिम्मेदारी लेने का ईमेल भेजने की बात कही गई, वहां से कोई रिकॉर्ड जब्त नहीं किया गया ओर ना ही जिन टीवी चैनलों में यह ईमेल भेजे गए, उन लोगों के बयान लिए गए। आरोपियों की ओर से यह भी कहा गया की आरोपियों का घटना के दिन दिल्ली से बस के जरिए आना बताकर उसी दिन साईकिल खरीद कर वारदात को अंजाम देकर ट्रेन से वापस दिल्ली जाने की बात कही गई है। जबकि पुलिस ने सहयात्रियों के बयान, सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग और टिकट आदि से जुड़े साक्ष्य पेश नहीं किए। वहीं पुलिस ने दिल्ली के जामा मस्जिद के सामने से छर्रे खरीदना बताया, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साबित है की मृतकों के शरीर में मिले छर्रे अलग थे।

pnn24.in

Recent Posts

रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर के पास अग्नि तीर्थम बीच पर बने एक चेंजिंग रूम में हिडेन कैमरा, मची हडकंप, पुलिस जुटी जाँच में

मो0 कुमेल डेस्क: रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर के पास अग्नि तीर्थम बीच पर बने एक…

32 mins ago

सनी लियोनी के नाम पर छत्तीसगढ़ में ‘महतारी वंदन योजना’ का एक हज़ार महीना लेने वाला वीरेंदर कुमार जोशी चढ़ा पुलिस के हत्थे

शफी उस्मानी डेस्क: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की पोषित महतारी वंदन योजना के तहत मिलने…

59 mins ago

यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…

16 hours ago

तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे

तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…

17 hours ago

यूपी: प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट

रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…

18 hours ago