Bihar

अजीब-ओ-गरीब: रिश्तो को तार तार कर सगी मौसी ने बनाया सगे भांजे से सम्बन्ध, अब दोनों काट रहे शादी करने के लिए बवाल

तारिक़ खान

डेस्क: कल दोपहर से सोशल मीडिया पर एक अजीब इश्क बाज़ी का मामला सामने आ रहा है, जिसको जानकार हर कोई कह उठ रहा है कि ‘हे भगवान् घोर कलयुग है। मामला बिहार का है जहाँ सगी मौसी को अपने सगे भांजे से इश्क हो गया। इश्क भी खूब परवान चढ़ा और दोनों के जिस्मानी रिश्ते भी कायम हो गए। अब कल से दोनों ने बवाल काट रखा है की एक दुसरे के साथ ही रहेगे। एक दुसरे से शादी की जिद्द पाल कर बैठे है। गाँव वाले से लेकर पुलिस तक दोनों को समझा समझा कर थक चुकी है। मगर दोनों समझने को तैयार ही नही है। सबसे बड़ी बात है कि माशूका के रोल में आई मौसी का विवाह हो चूका है।

सगी मौसी को अपने सगे भांजे से इस कदर इश्क हो गया है की वह अपने पति को भी नहीं पहचान रही है। अब वो शादी के लिए अड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर के कटरा थाना इलाके के एक गांव का है। दरअसल, कांटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता को अपनी ही बहन के बेटे के साथ इश्क हो गया। दोनों के बीच मौसी और भतीजे का रिश्ता है। बताया जा रहा है कि विवाहिता की बड़ी बहन का ससुराल कटरा के एक गांव में है। विवाहिता के बच्चे भी है।

पिछले दिनों से विवाहिता अपनी बहन के ससुराल में ही रुकी थी। कुछ दिन वहां रहन के बाद अपनी बहन के बेटे के करीब आते गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच संबंध भी बनने लगा था। वहीं कुछ दिन बाद युवक अपनी प्रेमिका मौसी को घुमाने भी ले गया था। घर वापस लौटे तो युवक की मां को दोनों पर शक हुआ। काफी पूछताछ करने के बाद दोनों ने एक दूसरे से प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार भी कर लिया।

मामला सामाजिक स्तर तक पहुंचा तो दोनों को समझाइश भी दी गई, लेकिन इसके बाद भी दोनों नहीं समझे तो मामला थाना पहुंचा। थाने में विवाहिता ड्रामा करने लगी। परिजनों ने विवाहिता को खूब समझाया, लेकिन किसी की एक ना सुनी और शादी की जिद पर अड़ गई। इस मामले में पेशोपेश में पड़ी है। किसी और से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। महिला को समझाने में परिवार वाले लगे हुए हैं। पुलिस को शिकायत का इंतजार है। थानाध्यक्ष का कहना कि शिकायत दी जाएगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Banarasi

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

20 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

21 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

23 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago