आदिल अहमद
कानपुर। पुलिस ने हुक्काबार में एक किशोरी से रेप के मामले में हुक्का बार संचालक को गिरफ्तार कर लिया है, इसी हुक्काबार में छात्रा से रेप का आरोप है, उसका एक हिस्ट्रीशीटर साथी अभी फरार है, उसी हिस्ट्रीशीटर आरोपी को बीजेपी के कानपुर के विधायक वायरल होती एक तस्वीर में केक खिलाते नज़र आ रहे है जिस पर सपा ने सवाल किया है कि अब मिलाइये मिट्टी में।
इस मामले में पुलिस ने 3 नामजद और 5 अज्ञात लोगों पर रेप और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल के अनुसार ‘मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर जरौली निवासी विनय ठाकुर, अजय और अमन सेंगर समेत चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, पोक्सो एक्ट, नशीला पदार्थ देने, बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एमजी कैफे/हुक्काबार संचालक जरौली फेस-1 निवासी शोभित पाल को भी अरेस्ट करके जेल भेज दिया, जबकि इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी विनय ठाकुर को भी अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है। बताया जाता है कि इसमें एक अन्य आरोपी अजय ठाकुर हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके भाजपा के अन्दर बड़ी पैठ होने का दावा लोगो के द्वारा किया जाता है। इस दावे को उस समय बल भी मिल गया जब अजय ठाकुर की तस्वीर भाजपा विधायक के साथ वायरल होना शुरू हो गई। अभिकथन नाम के एक हिंदी समाचार पत्र ने अजय ठाकुर के साथ भाजपा विधायक के साथ वीडियो है।
इस दरमियान सियासत भी गर्म हो गई और विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने कानपुर बिठूर विधानसभा से बीजेपी के विधायक अभिजीत सिंह सांगा का अजय ठाकुर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें रेपकांड के आरोपी अजय ठाकुर को विधायक केक खिलाते हुए दिख रहे हैं। विधायक से आरोपी की नजदीकी और अजय ठाकुर की अरेस्टिंग नहीं होने पर सपा ने सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने कहा है कि अब मिलाइये मिट्टी में…!
सपा की मीडिया सेल ने सरकार को घेरते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि आपका विधायक अपने हाथों से बलात्कारी को केक खिला रहा है। बलात्कारी की हिस्ट्रीशीट सामने है, मिलाइए इसे मिट्टी में, बचा क्यों रहे हैं आप और आपकी सरकार।? सिर्फ इसलिए क्यों कि ये आपका स्वजातीय है ? दूसरी तरफ हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने अपने घर का एक सीसीटीवी फुटेज फेसबुक पर अपलोड किया है। उसने लिखा है कि ‘मैं बेगुनाह हूं’। जिस वक्त हुक्काबार में कांड हुआ। उस दौरान वह घर पर था। उसने मामले में जांच की मांग की है। नौबस्ता के एसीपी अभिषेक प्रकाश पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…