National

जेएनयु में धरना देने पर जुर्माने वाला नया नियम कुलपति ने लिया वापस

तारिक खान

डेस्क: जेएनयु में धरना देने पर आर्थिक दंड के नियमो को आलोचनाओं के दायरे में आने के बाद कल देर रात कुलपति शांतिश्री पंडित ने वापस ले लिया। नियमो को वापस लेते हुवे उन्होंने बताया है कि यह नियम उनकी जानकारी में नहीं था और अखबारों के माध्यम से जानकारी होने पर नियम वापस लेने के निर्देश दे दिए गए है। चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार रात में इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर कहा कि जेएनयू छात्रों के अनुशासन और नियम से संबंधित दस्तावेज को प्रशासनिक कारणों से वापस लिया जाता है।

नए नियम वापस लिए जाने के बाद जेएनयू की कुलपति शांतिश्री डी। पंडित ने से कहा, ‘मुझे इस तरह के सर्कुलर की जानकारी नहीं थी। मैं एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की वजह से हुबली में हूं। मुख्य प्रॉक्टर ने दस्तावेज जारी करने से पहले मुझसे सलाह नहीं ली। मुझे नहीं पता था कि इस तरह का दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। मुझे अखबारों से इसके बारे में पता चला। इसलिए, मैंने इसे वापस ले लिया है।’

बताते चले कि इन नए नियमों के तहत कहा गया था कि छात्रों पर धरना देने को लेकर 20,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और उनका प्रवेश रद्द किया जा सकता है या यदि वे घेराव करते हैं तो 30,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है या वे हिंसा के आरोपी ठहराए जा सकते हैं। जेएनयू के छात्रों के अनुशासन और उचित आचरण के नियम’ 10 पेज के थे, जिनमें ‘कदाचार और अनुशासनहीनता’  के रूप में वर्गीकृत विभिन्न गतिविधियां के लिए दंड का विवरण था।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, नियम 3 फरवरी से लागू किए गए प्रतीत होते हैं। यह समयरेखा उस अवधि से मेल खाती है जब परिसर में विरोधस्वरूप 2002 के गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की कथित संलिप्तता वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई थी। तब प्रशासन ने कथित तौर पर बिजली काटने सहित विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए विभिन्न तरीके आजमाने की कोशिश की थी।

बहरहाल, नए नियमो को वापस लेने का मामला अब सामने आने के बाद जेएनयु छात्रो में ख़ुशी की लहर दिखाई दे रही है। इसके पहले छात्र परिषद द्वारा नए नियमो को कथित रूप से मंजूरी मिलने की भी बात कही गई थी। इस सम्बन्ध में खबरिया वेब साईट इंडियन एक्सप्रेस ने प्रमुखता से रिपोर्ट प्रकाशित किया है।

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

21 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

22 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

22 hours ago