Categories: Entertainment

कार्तिक आर्यन ने किया बड़ा खुलासा, कर सकते हैं कुछ महीनों में शादी

शिखा प्रियदर्शनी

कार्तिक आर्यन कोई छोटा नाम नहीं रह गया बल्कि इन दिनों वह हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे बने हुए हैं। देखा जाए तो पिछले साल आई इनकी सुपरहिट मूवी “भूल भुलैया 2” ने इन्हें न केवल शिर्ष पर लाया बल्कि मूवी ने खूब कमाई भी की। शोहरत मिलने के साथ-साथ ही अब ये खबर भी निकल कर सामने आ रही है कि जल्द ही कार्तिक सिंगल से मिंगल होने जा रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा कहना है खुद कार्तिक आर्यन का।

जी हां, हाल ही में हुए ज़ी सिने अवार्ड्स में कार्तिक ने मंच पर ढोल नगाड़ों के साथ एंट्री लेते हुए खुद अपने मुंह से यह खुसखबरी अपने फैंस और उपस्थित सारे कलाकार मेहमानों को दी। इन दिनों बॉलीवुड में शादी का मौसम ही चल पड़ा है, सिद्धार्थ-कियारा हो या अभिषेक पाठक सब शादी कर रहे हैं। वंही तड़का लगते हुए कार्तिक ने भी यह एलान खुलेआम ज़ी सीने अवार्ड्स के मंच पर कर डाला।

उन्होंने कहा “देखिये ना बॉलीवुड में एक के बाद एक सबके बैंड बाजे रहे हैं, सारे घोड़ी चढ़ रहे हैं, सबके वीकेट गिर रहे हैं। लेकिन एक विकेट अब तक नहीं गिरा। एलीजिबल सिंगल क्लब में आखिर राह कौन गया? मैं, लेकिन अब मौसम बदल रहा है, मैन भी सोचा शादी का लड्डू खाकर देख ही लेता हूं। प्यार का पंचनामा तो कर लिया, अब शादी का पंचनामा भी कर ही लेता हूं। इसलिए सबके सामने इस मंच को साक्षी मानकर आज मैं अपने सारे फंस और इंडस्ट्री को यह न्यूज़ देना चाहता हूं कि मैं शादी करने जा रहा हूँ।”

इतना ही नहीं उन्होंने अपना यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है। कार्तिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि क्या सच में फैंस को आने वाले दिनों में कार्तिक की शादी की शहनाई सुनाई देती भी है या नही।

Banarasi

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

3 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

4 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

4 hours ago